Advertisment

पुलिस कस्टडी में युवक की मौत: मुरैना में जीजा के मर्डर केस में गिरफ्तार आरोपी ने लगाई फांसी, TI समेत 3 सस्पेंड

Morena News: मुरैना में आरोपी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, 4 दिन पहले जीजा के मर्डर केस में हुआ था गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

author-image
Preetam Manjhi
Morena-News

Morena News: मध्य प्रदेश के मुरैना से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां सिविल लाइन थाने में रविवार सुबह एक हत्या के आरोपी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। आरोपी ने लॉकअप के अंदर अपने गमछे का फंदा बनाया और खिड़की की ग्रिल में फंसाकर फांसी पर लटक गया। घटना की सूचना मिलते ही SP समीर सौरभ मौके पर पहुंचे। मामले में TI, हेड कॉन्स्टेबल और एक कॉन्स्टेबल को संस्पेंड किया गया है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1830165699630948769

आपको बता दें कि 31 अगस्त शनिवार की रात करीब 10 बजे बालकृष्ण जाटव उम्र 31 साल उर्फ सनी पुत्र काशीराम जाटव को पुलिस ने अपने जीजा की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था। आरोपी ने दिसंबर 2023 में अशोक जाटव नाम के युवक की हत्या की थी। अशोक जाटव बालकृष्ण का जीजा लगता था। इसी आरोप में पुलिस बालकृष्ण को अरेस्ट करके लाई थी।

Morena-News

आपराधिक प्रवृत्ति का था आरोपी

मौके पर तहसीलदार और SDM के अलावा फोरेंसिक की टीम पहुंची। मुरैना ASP डॉ. अरविंद ठाकुर के मुताबिक, मामले की जांच की जा रही है। आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का था, जिसके खिलाफ चास से 5 केस अलग-अलग थानों में दर्ज थे। फिलहाल शुरुआती जांच में गमछे से फांसी लगाने की बात सामने आई है।

4 दिन पहले पकड़कर लाई थी पुलिस- परिजन

आरोपी सनी लक्ष्मणपुर जलालपुर वार्ड नंबर 63 ग्वालियर का रहने वाला था। यहां वह मुरैना में अपनी मामी के यहां अंबेडकर नगर जौरा रोड पर स्थित घर में रहता था और मजदूरी का काम करता था। आरोपी के परिजनों का आरोप है कि उसे पुलिस 4 दिन पहले गिरफ्तार करके लाई थी। पुलिस कस्टडी में उसकी मौत कैसे हो गई? इसका सही खुलासा पुलिस ने नहीं किया है।

Advertisment

जीजा की हत्या का आरोपी था सनी

मिली जानकारी के मुताबिक, दिसंबर 2023 में सविता पुरा नहर के पास अशोक जाटव नाम के युवक का शव मिला था। हत्या के संदेह में पुलिस (Morena News) गंगा मालनपुर गांव से सनी जाटव को दबोच कर लाई थी। पुलिस को शक था कि सनी जाटव ने ही उसके जीजा की हत्या की है। इसलिए उसे शनिवार को गंगा मालनपुर से अरेस्ट करके लाई थी।

तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

थाने में बंद हत्या के आरोपी के फांसी लगाकर खुदकुशी के मामले में पुलिस अधीक्षक मुरैना ने सिविल लाइन TI रामबाबू समेत 3 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक शुरुआती जांच में लापरवाही बरतने के चलते TI समेत 3 लोगों को सस्पेंड किया है।

ये खबर भी पढ़ें: इंडिगो फ्लाइट की नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग: जबलपुर से जा रही थी हैदराबाद, आपत्तिजनक सामान रखे होने की मिली थी सूचना

Advertisment

खतरे में MP की स्वाथ्य व्यवस्था: ऑपरेशन थियेटर और ICU में अमानक दवाइयों का उपयोग, डॉक्टर महासंघ ने CM से की ये मांग

hindi news MP news morena news एमपी खबर हिंदी खबर मुरैना खबर accused committed suicide by hanging himself was arrested in the case of brother-in-law's murder 4 days ago suicide in morena suicide inside the police station आरोपी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या 4 दिन पहले जीजा की हत्या के मामले में हुआ था गिरफ्तार मुरैना में खुदकुशी थाने के भीतर खुदकुशी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें