/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/hatya-1-2.jpg)
मुरैना। प्रदेश के मुरैना से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां गुरूवार सुबह 4 बजे के आस-पास झोपड़ी के बाहर सो रही एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी गई है। वहीं पुलिस का हत्या को लेकर शक महिला की बेटी पर है। हालांकि पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है।
दरअसल यह पूरा मामला मुरैना के कैलारस थाना क्षेत्र के गुलपुरा गांव का है। यहां 65 वर्षीय चंदा अपनी बेटी के साथ झोपड़ी में रहती थी। वहीं गुरूवार को चंदा झोपड़ी के बाहर खाट डाल के सो रही थी। और उसकी बेटी भूरी घर के अंदर सो रही थी। भूरी के मुताबिक जब वह सुबह उठी तो मां का शव खून से लथपथ खटीया पर पड़ा हुआ था। जिसके बाद भूरी ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
आरोपियों ने कुल्हाड़ी से किया वार
इस घटना को लेकर भूरी का कहना है कि उसकी मां की हत्या उसके देवर ने कुछ लोगों के साथ मिल कर की है। सुबह 4 बजे उसका देवर कुछ लोगों के साथ घर आया और आरोपियों ने कुल्हाड़ी से पहले उसकी मां के कान काटे और फिर सिर पर वार करके महिला की दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी। वहीं पुलिस को इस मामले में भूरी पर शक है। हालांकि पुलिस हर पहलू से अभी जांच कर रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें