Morena News: मध्यप्रदेश के मुरैना नगर पालिका निगम की मेयर शारद सोलंकी को फर्जी मार्कशीट (fake mark sheet) मामले में हाईकोर्ट ( High court) से बड़ी राहत मिली है। मुरैना माहापौर शारदा सोलंकी की मार्कशीट को लेकर जिला कोर्ट से FIR के आदेश हुए थे, लेकिन ग्वालियर हाईकोर्ट ने शुक्रवार को मामले में सुनवाई करते हुए फिलहाल स्टे दे दिया ( Morena News) है।
Morena : महापौर शारदा सोलंकी को बड़ी राहत, फजी मार्कशीट को लेकर दिए थे आदेश, ग्वालियर हाईकोर्ट ने फर्जी मार्कशीट पर दिया स्टे#Morena #Mayor #ShardaSolanki #FakeMarksheet#GwaliorHighCourt #mpnews pic.twitter.com/jWSfurjm1t
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) October 4, 2024
जिला कोर्ट ने दिए थे महापौर के खिलाफ FIR के आदेश
मुरैना नगर निगम की भाजपा महापौर शारदा सोलंकी की 10वीं की मार्कशीट फर्जी पाई गई है। मुरैना जिला कोर्ट ने सोमवार को पुलिस को उनके खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया है। शारदा सोलंकी पहले कांग्रेस की टिकट पर महापौर चुनी गई थीं, बाद में भाजपा में शामिल हुईं। उनकी विरोधी मीना जाटव ने पहले ही उनके दस्तावेज फर्जी होने का आरोप लगाया ( Morena News) था।
रोल नंबर किसी और का निकला
मुरैना की महापौर शारदा सोलंकी (Sharda Solanki) के खिलाफ बड़ा फैसला सुनाया गया है। कोर्ट ने उनकी 10वीं की मार्कशीट में गड़बड़ी पाई और धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज करने का आदेश दिया। हालांकि, जाति प्रमाण पत्र के आरोप साबित नहीं हुए। हालांकि, महापौर शारदा सोलंकी ने फैसले की जानकारी नहीं होने की बात कही थी। अब कोर्ट ने उनके खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश जारी किया ( Morena News) है।
RTI से हुआ ये खुलासा
मुरैना की महापौर ( Morena Mayor) शारदा सोलंकी पर फर्जीवाड़े का आरोप है। सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी से पता चला है कि उन्होंने जिस स्कूल से 1986 में 10वीं पास करने का दावा किया, वहां के स्कूल प्रबंधन ने इसका खंडन किया। इसके अलावा, आईआरटीआई से मिली जानकारी से यह भी पता चला कि शारदा सोलंकी की मार्कशीट में दिया गया रोल नंबर किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर है। जांच में पाया गया कि शारदा सोलंकी को स्वाध्यायी छात्र बताकर उन्हें पास घोषित किया ( Morena News) गया।
जिस स्टूडेंट की मार्कशीट वह भी सभी विषय में फेल
महापौर शारदा सोलंकी की मार्कशीट विवाद में एक नया मोड़ आया है। याचिकाकर्ता के वकील किशोरीलाल गुप्ता ने खुलासा किया है कि संबंधित स्कूल और उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड दोनों ने इस मार्कशीट को गलत बताया है। दरअसल, इस रोल नंबर की मार्कशीट किसी नरोत्तम नाम के युवक की है, जो सभी विषयों में फेल हुआ ( Morena News) था।
ये भी पढ़ें: Ujjain Dog Attack: उज्जैन में कुत्ता झपटा तो डर गई बच्ची, कार्डियक अरेस्ट आया और चली गई मासूम की जान