Advertisment

फर्जी मार्कशीट केस: मुरैना महापौर शारदा सोलंकी को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, मेयर दावेदार की याचिका खारिज

mayor sharda solanki fake marksheet case: मुरैना की महापौर शारदा सोलंकी को 10वीं की फर्जी मार्कशीट मामले में ग्वालियर हाईकोर्ट से राहत मिली है। कोर्ट ने याचिका को खारिज करते हुए कहा कि इस मामले से जनता का कोई लेना-देना नहीं है।

author-image
Vikram Jain
फर्जी मार्कशीट केस: मुरैना महापौर शारदा सोलंकी को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, मेयर दावेदार की याचिका खारिज

हाइलाइट्स

  • मुरैना महापौर शारदा सोलंकी को हाईकोर्ट से बड़ी राहत
  • फर्जी अंकसूची मामले में मीना जाटव की याचिका खारिज
  • हाईकोर्ट ने मुरैना जिला अदालत के आदेश को किया रद्द
Advertisment

mayor sharda solanki fake marksheet case: मध्य प्रदेश के मुरैना में फर्जी मार्कशीट विवाद में घिरी नगर निगम महापौर शारदा सोलंकी को ग्वालियर हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। अदालत ने उनके खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया और साफ कहा कि यह मामला जनहित से जुड़ा नहीं है। कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुई मुरैना नगर निगम महापौर शारदा सोलंकी के लिए यह फैसला बड़ी जीत मानी जा रही है।

फर्जी मार्कशीट केस में हाईकोर्ट ने दी राहत

मुरैना की महापौर शारदा सोलंकी के खिलाफ कथित फर्जी 10वीं की अंकसूची मामले में ग्वालियर हाईकोर्ट की खंडपीठ ने राहत भरा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने उनके खिलाफ दायर याचिका को खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि इससे आम जनता के हित पर कोई असर नहीं पड़ता। कोर्ट ने मुरैना जिला न्यायालय के आदेश को गलत ठहराते हुए याचिका को खारिज कर दिया है।

जानें पूरा मामला

दरअसल, बीजेपी से मेयर पद की पूर्व प्रत्याशी मीना जाटव ने महापौर शारदा सोलंकी के खिलाफ मुरैना जिला न्यायालय में परिवाद दायर किया था। जिसमें मीना जाटव ने दावा किया था कि शारदा सोलंकी की दसवीं क्लास की अंकसूची फर्जी है, उन्होंने आरोप लगाया था कि चुनावी हलफनामे में फर्जी अंकसूची का इस्तेमाल किया गया है साथ ही निवास की जानकारी गलत बताया गया है। मामले में सुनवाई करते हुए जिला न्यायालय ने पुलिस को निर्देश दिए थे कि शारदा सोलंकी को गिरफ्तार किया जाए। कोर्ट के इस आदेश के बाद मुरैना की सियासत में तूफान आ गया था।

Advertisment

हाईकोर्ट से राहत, याचिका खारिज

मुरैना जिला न्यायालय के आदेश के खिलाफ शारदा सोलंकी ने हाईकोर्ट में अपील की थी। इसके बाद ग्वालियर हाईकोर्ट की खंडपीठ ने जिला अदालत के आदेश को गलत ठहराते हुए स्पष्ट किया कि यह मामला जनहित से जुड़ा नहीं है और मीना जाटव की याचिका को खारिज कर दिया। अदालत ने कहा कि यह मामला व्यक्तिगत आरोपों तक सीमित है और इसका सार्वजनिक महत्व नहीं है।

ये खबर भी पढ़ें... गर्मी में सफर होगा आसान, MP से चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, इसमें 20 जनरल कोच, जानें शेड्यूल

चर्चा में रहीं शारदा सोलंकी

बता दें कि शारदा सोलंकी पहले कांग्रेस में थीं, लेकिन बाद में उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया। फर्जी मार्कशीट विवाद और पार्टी परिवर्तन को लेकर वे लगातार सुर्खियों में बनी रहीं।

Advertisment

महाकाल मंदिर में हंगामा और मारपीट: महिला सुरक्षाकर्मी ने श्रद्धालु पर कुर्सी फेंकी, गार्ड को ड्यूटी से हटाया

publive-image

ujjain mahakal mandir controversy: उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में एक बार फिर हंगामा देखने के मिला। यहां महाकाल मंदिर में महिला सुरक्षाकर्मी और श्रद्धालुओं के बीच विवाद हो गया। मंगलवार सुबह गेट नंबर-4 पर महिला सुरक्षाकर्मी और श्रद्धालु के बीच हुई कहासुनी इतनी बढ़ गई कि बात मारपीट और कुर्सी फेंकने तक पहुंच गई। मामले में एक्शन लेते हुए मंदिर समिति ने सुरक्षाकर्मी की ड्यूटी तत्काल प्रभाव से हटा दी है। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

mp political news gwalior high court morena news Morena Mayor Sharda Solanki morena mayor Fake marksheet case Morena Mayor case BJP leader court verdict BJP Sharda Solanki
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें