Advertisment

मुरैना में मकान में विस्फोट: सिलेंडर फटने से हादसे की आशंका, मलबे में दबे कई लोग, 7 घंटे से रेस्क्यू जारी

Morena Firecracker Factory Blast: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में शनिवार को एक बड़ा हादसा हुआ। आपको बता दें कि एक पटाखा फैक्ट्री में

author-image
Aman jain
मुरैना में मकान में विस्फोट: सिलेंडर फटने से हादसे की आशंका, मलबे में दबे कई लोग, 7 घंटे से रेस्क्यू जारी

Morena Firecracker Factory Blast: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में शनिवार को एक बड़ा हादसा हुआ। आपको बता दें कि एक पटाखा फैक्ट्री (घरा) में जोरदार धमाका हुआ। धमाका इतना शक्तिशाली था कि फैक्ट्री पूरी तरह से धराशाई हो गई। इसके प्रभाव से आसपास के 4 से 5 मकानों (Morena factory blast) में भी दरारें आ गई हैं।

Advertisment

इसी के साथ मलबे में 17 साल की नाबालिग के दबे होने की (Morena firecracker factory blast) आशंका भी जताई जा रही है। धमाके के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। फिलहाल, राहत कार्य जारी है और मलबा हटाने का काम किया जा रहा है।

publive-image

धमाके से टूट गए शीशे (Morena Firecracker Factory Blast)

आपको बता दें कि ये विस्‍फोट घर में हुआ है। इस विस्‍फोट के कारण घर पूरी तरह से गिर गया है। ये घटना सिटी कोतवाली इलाके के इस्लामपुर की बताई जा रही है। पुलिस घटना स्‍थल पर पहुंच चुकी है। पुलिस और आम लोग मिलकर रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन चला रही है। इस धमाके बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। मिली जानकारी की मानें तो धमाका इतना तेज था कि आसपास के घरों के कांच के शीशे तक टूट गए हैं।

जारी है रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन (Morena Firecracker Factory Blast)

आपको बता दें कि मकान में हुए विस्फोट के बाद मलबे में 17 वर्षीय के मलवे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। मलबे को हटाकर पुलिस रेस्‍क्‍यू तेजी से चला रही है।

Advertisment

publive-image

सिलेंडर से हुआ हादसा

सिलेंडर से हुए विस्फोट के कारण एक गंभीर हादसा हुआ है। यह घटना निरंजन राठौड़ के घर में हुई, जहां पहले पटाखों के बनाने के दौरान विस्फोट की सूचना मिली थी। बाद में पुलिस ने पुष्टि की कि विस्फोट घर के अंदर रखे गैस सिलेंडर में हुआ। पुलिस के अनुसार, मकान में पटाखे भी रखे गए थे। सिलेंडर से लगी आग ने पटाखों को चिंगारी दी, जिसके चलते पूरा मकान ढह गया।

publive-image

इस विस्फोट से आसपास के दो-तीन मकानों को भी नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मकान में टेंट के सामान के साथ-साथ रसोई गैस के सिलेंडर भी रखे गए थे।

publive-image

एसपी ने दी जानकारी

मुरैना के एसपी समीर सौरभ ने जानकारी दी कि सिलेंडर विस्फोट की सूचना मिलने के बाद एक घर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है, और इसके आसपास के दो-तीन मकानों को भी नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि इस हादसे से एक महिला को सुरक्षित निकाल लिया गया है। एसपी ने यह भी कहा कि विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है, और शाम तक मामले की पूरी जानकारी स्पष्ट हो जाएगी। इसके साथ ही, मलबे में दबे अन्य लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

Advertisment

publive-image

अपर कलेक्‍टर ने दी जानकारी

मुरैना के अपर कलेक्टर सीबी प्रसाद ने जानकारी दी कि घटनास्थल पर बारुद की कोई गंध नहीं आ रही है। उनका कहना है कि यदि बारुद होता, तो आग भी फैलती। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रथम दृष्टया यह सिलेंडर विस्फोट का मामला लग रहा है। उन्होंने बताया कि मलबे में दो से तीन लोगों के दबे होने की संभावना है, और उन्हें सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

यह भी पढ़ें- पंचायत मंत्री प्रहलाद का बयान: सरपंच 15 की जगह करा सकेंगे 25 लाख का काम, अविश्वास प्रस्ताव के लिए 3 चौथाई बहुमत जरूरी

MP news morena news morena news in hindi Morena blast Morena factory blast Morena Firecracker factory blast Morena factory blast news Morena blast updates
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें