Advertisment

Morena Lightning News : तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से तीन की मौत

मुरैना। शहर में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों Morena Lightning News की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पोरसा चौराहे पर संचालित पत्थर फड़ के पास बिजली गिरी , जिससे 3 लोगों की मौत हो गई। घटना अम्बाह थाना क्षेत्र के पोरसा रोड की है।

author-image
Bansal News
MP के इस जिले में बरपा कुदरत का कहर, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन की मौत

उमेश पाराशर @की रिपोर्ट...

मुरैना। शहर में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों Morena Lightning News की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पोरसा चौराहे पर संचालित पत्थर फड़ के पास बिजली गिरी , जिससे 3 लोगों की मौत हो गई। घटना अम्बाह थाना क्षेत्र के पोरसा रोड की है।

Advertisment

जानकारी के अनुसार यहां पर आज तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी। हादसे के बाद अम्बाह थाना पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। तीनों मृतकों को अम्बाह चिकित्सालय में लाया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। लोगों ने बताया कि बारिश से बचने के लिये ये 3 लोग पत्थर फड़ पर खड़े हो गये थे। तभी हादसे का शिकार हो गए।

इन तीन लोगों की गई जान
आकाशीय बिजली गिरने से जिन लोगों की मौत हुई उनमें से गोले की घड़ी निवासी लोकेंद्र पुत्र बाबू सिंह तोमर उम्र 25 साल,धरम वीर पुत्र भागीरथ प्रजापति उम्र 20 साल, पूठ गांव रामवीर तोमर फौजी उम्र 60 वर्ष निवासी एमएलडी कॉलोनी की दुखद मौत हो गई।

hindi news madhya pradesh Morena मुरैना morena news न्यूज़ Morena Breaking News Morena Highlights Morena Latest News Morena Lightning News Morena Special News Morena Weather Report News Morena Weather Update News Three killed due to lightning in Morena मुरैना ताजा खबर मुरैना ब्रेकिंग न्यूज मुरैना वेदर अपडेट न्यूज मुरैना स्पेशल न्यूज मुरैना हाइलाइट्स
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें