Advertisment

Morena Protest: मुरैना में कुशवाहा समाज के प्रदर्शन में हंगामा, पुलिस पर फेंके पत्थर, आंसू गैस छोड़ी, लाठियों से खदेड़ा

Morena Kushwaha Samaj Protest: मुरैना में कुशवाहा समाज के प्रदर्शन में हंगामा हो गया। पुलिस पर पथराव हुआ। इसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठियां चलाकर भीड़ के तितर-बितर किया।

author-image
Rahul Garhwal
Morena Kushwaha Samaj Protest Stone pelting on police lathicharge aansu gas hindi news

हाइलाइट्स

  • मुरैना में कुशवाहा समाज के प्रदर्शन में हंगामा
  • भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव
  • पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Advertisment

Morena Kushwaha Samaj Protest: मुरैना में कुशवाहा समाज के प्रदर्शन में हंगामा हो गया। लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इसके बाद जवाब में पुलिस ने लाठीचार्ज करके भीड़ को खदेड़ा। आंसू गैस के गोले छोड़े तब जाकर स्थिति काबू में आई। कुछ पुलिसकर्मियों को चोट आई हैं।

गेस्ट हाउस मैदान में इकट्ठा हुए थे कुशवाहा समाज के लोग

सुबह से कुशवाहा समाज के लोग सरकारी गेस्ट हाउस मैदान पर इकट्ठा हुए थे। वहां पर आम सभा हुई। इसके बाद समाज के प्रतिनिधि पूर्व विधायक अजब सिंह कुशवाहा की अगुवाई में सभी कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी हुई। प्रशासन के समझाने के बाद प्रदर्शनकारी वहां से चले गए।

बैरियर चौराहे पर पुलिस पर हुआ पथराव

कलेक्ट्रेट से जाने के करीब एक घंटे बाद कुछ लोग बैरियर चौराहे पर पहुंचे और पुलिस पर पथराव कर दिया। इस पथराव में कुछ पुलिसकर्मियों को चोट लगी है। घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी।

Advertisment

[caption id="attachment_852046" align="alignnone" width="961"]Morena Kushwaha Samaj Protest भीड़ को खदेड़ती पुलिस[/caption]

[caption id="attachment_852047" align="alignnone" width="1087"]Morena Kushwaha Samaj Protest hindi news पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े[/caption]

इन मामलों को लेकर था कुशवाहा समाज का प्रदर्शन

मुरैना के जौरा में कासपुरा के रहने वाले रामबरन कुशवाहा के साथ 4 दिन पहले गुर्जर समाज के कुछ लोगों ने शहर के बैरियर चौराहे पर लाठी-डंडों से मारपीट की थी।

Advertisment

कुशवाहा समाज ने जौरा में कांग्रेस विधायक पंकज उपाध्याय पर 130 बीघा सरकारी जमीन हड़पने का आरोप लगाया। समाज का दावा है कि वो जमीन असल में कुशवाहा समाज के लोगों की है।

कुशवाहा समाज इन दोनों मामलों में कार्रवाई की मांग कर रहा है, इसी को लेकर प्रदर्शन किया गया था।

'प्रदर्शनकारियों ने की कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश'

मुरैना ASP सुरेंद्र पाल डाबर ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस-प्रशासन ने हल्का बल प्रयोग किया। पुलिस के समझाने के बाद भी उन्होंने पथराव किया, जिसमें कुछ पुलिसकर्मियों को मामूली चोट आई हैं।

Advertisment
हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

सावन के महीने में एमपी के इस शहर में सोमवार को होती है स्कूलों में छुट्टी, रविवार को लगते हैं स्कूल, जानें कारण

Ujjain Sawan Somwar holiday 2025: कलेक्टर ने कहा सोमवार की जगह स्कूल रविवार को हर साल लगाए जाते हैं इस बार भी यही रहेगा। जिला शिक्षा विभाग के माध्यम से जल्द आदेश जारी होगा। उद्देश्य यही है कि स्कूली बच्चों को स्कूल के आवागमन में व श्रद्धालुओं को भी ट्रैफिक की वजह से कोई परेशानी ना हो और बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Morena Protest Morena Kushwaha Samaj Protest Stone pelting on police in Morena uproar in Kushwaha Samaj protest in Morena Police lathicharged in Morena
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें