Advertisment

मुरैना में शुगर मिल बंद करने का विरोध: कांग्रेस विधायक बोले- हमारे घरों में आज भी रखे हैं हथियार, सरकार की दी चेतावनी

मुरैना में कैलारस शक्कर कारखाना के बंद होने के विरोध में किसान मजदूर महापंचायत का आयोजन किया गया। इसमें कांग्रेस, संयुक्त किसान मोर्चा और हजारों किसान शामिल हुए।

author-image
Vikram Jain
मुरैना में शुगर मिल बंद करने का विरोध: कांग्रेस विधायक बोले- हमारे घरों में आज भी रखे हैं हथियार, सरकार की दी चेतावनी

हाइलाइट्स

  • मुरैना में कैलारस कारखाना बंद करने को लेकर विरोध प्रदर्शन।
  • किसान मजदूर महापंचायत में गरजे पीसीसी चीफ जीतू पटवारी।
  • विधायक उपाध्याय और जीतू पटवारी ने सरकार को दी चेतावनी।
Advertisment

Morena Kisan Mahapanchayat Kailaras sugar factory protest: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में कैलारस शक्कर कारखाने को बंद करने के विरोध में किसान और मजदूर एक बार फिर सड़क पर उतर आए हैं। जीवाजी गंज में आयोजित किसान मजदूर महापंचायत में कांग्रेस और संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने सरकार पर जमकर निशाना साधा और कारखाना चालू कराने की मांग को लेकर निर्णायक लड़ाई का ऐलान किया। इस दौरान पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और कांग्रेस विधायक पंकज उपाध्याय ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

विधायक उपाध्याय की सरकार को चेतावनी

मुरैना के जीवाजी गंज में कैलारस शक्कर कारखाना बंद करने के खिलाफ एकजुट हुए किसानों और मजदूरों के साथ कांग्रेस और संयुक्त किसान मोर्चा ने महापंचायत आयोजित की। जौरा विधायक पंकज उपाध्याय ने मंच से चेतावनी देते हुए कहा,

“अगर सरकार में हिम्मत है तो कारखाने पर कब्जा करके दिखाए। हमारी मां ने दूध पिलाया है, हम रोकेंगे और सरकार को उसकी मां का दूध याद दिला देंगे।”

Advertisment

हमारे घरों में आज भी रखे हैं हथियार

महापंचायत को संबोधित करते हुए मंच से कांग्रेस विधायक उपाध्याय (Jaura Congress MLA Pankaj Upadhyay) ने आगे कहा कि चंबल की धरती बगावत की पहचान रही है। हमारे हथियार आज भी घरों में रखे हैं। यह सिर्फ लड़ाई कारखाने की नहीं, किसानों और मजदूरों की रोजी-रोटी की है। उन्होंने आरोप लगाया कि कारखाने की करीब 300 बीघा जमीन MSME को सौंप दी गई है, जो अन्यायपूर्ण है। इस महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत और अन्य नेता मौजूद रहे।

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भी भरी हुंकार

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (PCC Chief Jitu Patwari) ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है। उन्होंने विधायक पंकज उपाध्याय के बयान का समर्थन करते हुए कहा:

"जब खून बहेगा, उसमें हमारा भी खून होगा। सरकार किसानों की जमीन छीन रही है, लेकिन 2028 में हमारी सरकार आते ही ये जमीनें वापस दिलाई जाएंगी।"

Advertisment

उद्योगपतियों ने ले ली आदिवासियों की जमीन

महापंचायत के मंच से बोलते हुए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सरकार और कॉर्पोरेट घरानों पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में करीब 1 लाख 40 हजार आदिवासियों की जमीन बीजेपी सरकार के संरक्षण में बड़े उद्योगपतियों को सौंप दी गई है।

पटवारी ने कहा कि "हमारी सरकार बनते ही इन सभी मामलों की विस्तृत समीक्षा की जाएगी। चाहे वह जमीन किसी उद्योगपति ने ली हो, बीजेपी के मंत्री-विधायक ने या फिर कांग्रेस के किसी नेता ने ही क्यों न ली हो, हम वह जमीन किसानों और आदिवासियों को वापस दिलाएंगे।" उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कांग्रेस केवल वादे नहीं करती, बल्कि नीतिगत फैसलों से गरीब और किसानों के हितों की रक्षा करेगी।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Advertisment
MP news Rakesh Tikait morena news jeetu patwari Morena Kisan Mahapanchayat Kailaras sugar factory protest Jaura Congress MLA Pankaj Upadhyay Morena farmers movement Congress MLA Pankaj Upadhyay statement MSME land controversy MP Congress farmer support Madhya Pradesh sugar mill closure Kailaras factory shutdown history Kisan Mahapanchayat Morena
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें