/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Morena-jamini-vivad-9-people-beaten-hindi-news.webp)
हाइलाइट्स
खेत के कब्जे को लेकर बवाल
दबंगों ने परिवार पर किया हमला
दबंगों ने 9 लोगों को पीटा
Morena Jamini Vivad: मुरैना में मंगलवार को खेत के कब्जे को लेकर बड़ा हंगामा हो गया। गांव के कुछ दबंगों ने एक ही परिवार पर हमला कर दिया। डेढ़ बीघा जमीन के विवाद में दोनों पक्षों में जमकर लाठियां चलीं। इस मारपीट में 3 महिलाएं और 6 पुरुष समेत कुल 9 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नाबालिग बच्ची ने बनाई वीडियो
घटना के वक्त परिवार की एक नाबालिग बच्ची ने पूरा वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया। वीडियो में बच्ची भागते हुए चिल्ला रही है रे कान्हा जी, जे का है गो... ऐ मुरली वाले कन्हैया, परिवार को बचा लो। वीडियो में दिखाई देता है कि कई लोग खेत में एक व्यक्ति को लाठियों से पीट रहे हैं, वहीं कुछ लोग झाड़ियों में पड़े घायल लोगों पर भी वार कर रहे हैं।
[caption id="attachment_918515" align="alignnone" width="928"]
मारपीट में घायल लड़की[/caption]
कोर्ट ने जमीन पर दिया स्टे ऑर्डर
घायल कमल प्रजापति ने बताया कि जिस जमीन पर विवाद हुआ, उस पर अदालत का स्टे ऑर्डर है। इसके बावजूद गांव के धर्मेंद्र गुर्जर, किशन गुर्जर और उनके साथी ट्रैक्टर लेकर खेत जोतने आ गए। जब परिवार ने विरोध किया और कोर्ट आदेश का हवाला दिया तो आरोपियों ने पूरे परिवार पर हमला कर दिया।
पुलिस से शिकायत, फिर भी नहीं हुई सुनवाई
घायल मीना प्रजापति ने बताया कि ये केस 2 साल से कोर्ट में चल रहा है। उन्होंने कहा कि परिवार ने 2 दिन पहले भी पुलिस को शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मीना ने दुख जताते हुए कहा कि अगर पुलिस समय पर सुन लेती, तो आज हमारे परिवार पर हमला नहीं होता।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें