Advertisment

मुरैना में जमीनी विवाद: दबंगों ने एक परिवार के 9 लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, 6 पुरुष और 3 महिलाएं घायल

Morena jamini vivad: मुरैना में खेत पर कब्जे को लेकर दबंगों ने एक ही परिवार पर हमला कर दिया, जिसमें 9 लोग घायल हो गए। नाबालिग बच्ची ने पूरी घटना का वीडियो बनाया।

author-image
Rahul Garhwal
Morena jamini vivad 9 people beaten hindi news

हाइलाइट्स

  • खेत के कब्जे को लेकर बवाल
  • दबंगों ने परिवार पर किया हमला
  • दबंगों ने 9 लोगों को पीटा
Advertisment

Morena Jamini Vivad: मुरैना में मंगलवार को खेत के कब्जे को लेकर बड़ा हंगामा हो गया। गांव के कुछ दबंगों ने एक ही परिवार पर हमला कर दिया। डेढ़ बीघा जमीन के विवाद में दोनों पक्षों में जमकर लाठियां चलीं। इस मारपीट में 3 महिलाएं और 6 पुरुष समेत कुल 9 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नाबालिग बच्ची ने बनाई वीडियो

घटना के वक्त परिवार की एक नाबालिग बच्ची ने पूरा वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया। वीडियो में बच्ची भागते हुए चिल्ला रही है रे कान्हा जी, जे का है गो... ऐ मुरली वाले कन्हैया, परिवार को बचा लो। वीडियो में दिखाई देता है कि कई लोग खेत में एक व्यक्ति को लाठियों से पीट रहे हैं, वहीं कुछ लोग झाड़ियों में पड़े घायल लोगों पर भी वार कर रहे हैं।

[caption id="attachment_918515" align="alignnone" width="928"]morena मारपीट में घायल लड़की[/caption]

Advertisment

कोर्ट ने जमीन पर दिया स्टे ऑर्डर

घायल कमल प्रजापति ने बताया कि जिस जमीन पर विवाद हुआ, उस पर अदालत का स्टे ऑर्डर है। इसके बावजूद गांव के धर्मेंद्र गुर्जर, किशन गुर्जर और उनके साथी ट्रैक्टर लेकर खेत जोतने आ गए। जब परिवार ने विरोध किया और कोर्ट आदेश का हवाला दिया तो आरोपियों ने पूरे परिवार पर हमला कर दिया।

पुलिस से शिकायत, फिर भी नहीं हुई सुनवाई

घायल मीना प्रजापति ने बताया कि ये केस 2 साल से कोर्ट में चल रहा है। उन्होंने कहा कि परिवार ने 2 दिन पहले भी पुलिस को शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मीना ने दुख जताते हुए कहा कि अगर पुलिस समय पर सुन लेती, तो आज हमारे परिवार पर हमला नहीं होता।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Advertisment
Morena jamini vivad Land dispute in Morena 9 people beaten up in Morena Morena jamini vivad hindi news Land dispute in Morena hindi news 9 people beaten up in Morena hindi news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें