Advertisment

MP News: मुरैना में शराब तस्करों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, ठेकेदार चाचा-भतीजे की मौत, डबल मर्डर से सनसनी

Morena Double Murder: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में अवैध शराब तस्करी के विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। सिहोनिया थाना क्षेत्र में गोलीबारी की इस घटना में चाचा-भतीजे की मौके पर मौत हो गई। परिजनों ने दोषियों के घर पर बुलडोजर चलाने और गिरफ्तारी की मांग की है।

author-image
Vikram Jain
MP News: मुरैना में शराब तस्करों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, ठेकेदार चाचा-भतीजे की मौत, डबल मर्डर से सनसनी

हाइलाइट्स

  • मुरैना में अवैध शराब तस्करी को लेकर खूनी संघर्ष
  • दो गुटों में हुई गोलीबारी, कारोबारी चाचा-भतीजे की मौत
  • सिहोनिया थाना क्षेत्र स्थित भाईखां का पुरा गांव में वारदात
Advertisment

Morena Double Murder: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के सोमवार को अवैध शराब के कारोबार को लेकर दो गुटों में भीषण गोलीबारी हो गई। इस खूनी संघर्ष में चाचा-भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई। यह सनसनीखेज सिहोनिया थाना क्षेत्र में भाई खां का पुरा गांव के पास हुई। गोली चलाने वाले आरोपी मौके से फरार हो गए। इस हत्याकांड के बाद इलाके में तनाव फैल गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। गुस्साए परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और उनके घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग की है, कार्रवाई नहीं होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

शराब कारोबारियों की गोली मारकर हत्या

दरअसल, सोमवार की सुबह मुरैना जिले के सिहोनिया थाना क्षेत्र स्थित भाई खां का पुरा गांव में अवैध शराब तस्करों के दो गुटों में आपसी रंजिश के चलते विवाद हुआ। यह विवाद उस वक्त हिंसक हो गया जब एक पक्ष की ओर से गोली चलने लगी और जवाब में दूसरे पक्ष ने भी अंधाधुंध गोलियां चलाईं।

अवैध शराब पकड़ने निकले थे चाचा-भतीजा

इस गोलीबारी में महेंद्र उर्फ बंटी भदौरिया और उसके भतीजे सौरभ उर्फ भोला भदौरिया की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बंटी और भोला को सूचना मिली थी कि अवैध शराब की खेप गांव में लाई जा रही है। दोनों ने रास्ते में तस्करों की गाड़ी को रोकने की कोशिश की, इसी बीच तस्करों ने उन पर फायरिंग कर दी।

Advertisment

कार से पहुंची तस्करों की टोली ने की फायरिंग

काले रंग की स्विफ्ट कार में सवार अवैध शराब कारोबार से जुड़े तस्कर जैसे ही नहर की पुलिया के पास पहुंचे, बंटी और भोला ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इस दौरान दोनों गुट एक-दूसरे से विवाद करने लगे। इसी बीच बंटी की ओर से गोली चल गई। इसके बाद तस्करों ने दोनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान चाचा महेंद्र उर्फ बंटी और भतीजे सौरभ उर्फ भोला भदौरिया की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपियों की पहचान प्रदीप तोमर, लुक्का तोमर, और ललकी पंडित के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक तस्करों की कार में अवैध शराब भरी हुई थी। गोलीबारी को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए।

जांच में सामने आई पुरानी दुश्मनी

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दोनों गुट पहले भी अवैध शराब के कारोबार को लेकर कई बार भिड़ चुके हैं। मृतक बंटी खुद भी एक अवैध शराब सिंडिकेट चलाता था। यह मामला पुरानी रंजिश का नतीजा बताया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें...MP में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: 30 हजार की रिश्वत लेते JE और कंप्यूटर ऑपरेटर गिरफ्तार, मीटर रीडर भी पकड़ाया

Advertisment

वारदात पर कटारे ने सरकार को घेरा

एमपी विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने X पर सरकार को घेरते हुए लिखा, "मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। मुरैना जैसी संवेदनशील जगह पर दिनदहाड़े गोलीबारी सरकार की नाकामी है।"

परिजनों का विरोध और चेतावनी

मृतकों के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और उनके घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि न्याय नहीं मिला तो वे सड़क पर उतरकर चक्काजाम और धरना करेंगे।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

Dowry Return: CA नीलेश ने ठुकराए दहेज में मिले 10 लाख, नोटों के बंडल वापस ले गए ससुर, शगुन में लिए केवल 101 रुपए

publive-image

Sagar Engagement Without Dowry: मध्य प्रदेश में दहेज प्रथा के खिलाफ अनूठी पहल सामने आई है। सागर जिले के युवा चार्टर्ड अकाउंटेंट नीलेश लोधी ने दहेज प्रथा के खिलाफ एक प्रेरणादायक कदम उठाया है। उन्होंने अपनी सगाई में ससुराल पक्ष से मिले 10 लाख रुपए लौटाकर समाज को यह संदेश दिया कि रिश्ते लेन-देन का नहीं, बल्कि दो परिवारों के मिलन का नाम है। इसके साथ ही उन्होंने शगुन में मात्र 101 रुपए लेकर की सगाई में टीका लगवाया। साथ ही शादी को दहेज मुक्त बनाने का संकल्प लिया। नीलेश के इस कदम की खूब सराहना हो रही है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

mp crime news morena news Morena shootout Morena liquor mafia Morena double murder case Morena golikand Illegal liquor firing syndicate fight Morena gang shooting Bribery and firing MP smugglers encounter Sihoniya murder case Uncle and nephew murdered by liquor businessman
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें