Advertisment

मुरैना जिला अस्पताल में लगी आग: एक की मौत, 200 से ज्यादा मरीजों की जान खतरे में, लपटें उठते ही ड्रिप निकालकर भागे मरीज

Morena Hospital Fire: बुधवार शाम को मुरैना जिला अस्पताल में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में स्थित मुख्य ऑपरेशन थिएटर, बर्न यूनिट और सर्जिकल वार्ड में अचानक भीषण आग लग गई।

author-image
Shashank Kumar
Morena Hospital Fire

Morena Hospital Fire: बुधवार शाम को मुरैना जिला अस्पताल में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में स्थित मुख्य ऑपरेशन थिएटर, बर्न यूनिट और सर्जिकल वार्ड में अचानक भीषण आग लग गई। यह हादसा करीब शाम 6 बजे हुआ, जब अस्पताल में लगभग 200 से ज्यादा मरीज भर्ती थे।

Advertisment

भगदड़ में मरीजों ने खुद को बचाया

आग लगते ही पास की गैलरी और वार्डों में धुआं फैल गया। अस्पताल स्टाफ और अटेंडर तुरंत हरकत में आए और मरीजों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। कुछ मरीज खुद अपनी ड्रिप हटाकर बाहर निकले, तो कुछ को अटेंडरों ने कंधों पर उठाकर बाहर लाया। एक मरीज को घिसटते हुए बाहर आते देखा गया, जो इस हादसे की भयावहता को बयां करता है।

ऑक्सीजन सपोर्ट छूटते ही गई जान

[caption id="attachment_797109" align="alignnone" width="1102"]Morena Hospital Fire वीरेंद्र करेड़ा को सांस लेने में दिक्कत होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।[/caption]

हादसे (Morena Hospital Fire) में छोदा गांव निवासी वीरेंद्र करेड़ा (50) की मौत हो गई। उन्हें बुधवार सुबह सांस लेने में तकलीफ के चलते भर्ती कराया गया था और उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था। आग लगने पर परिजन उन्हें कंधे पर उठाकर बाहर लाए, लेकिन जल्दबाजी में ऑक्सीजन मास्क निकल गया। बाहर लाने के करीब आधे घंटे बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Advertisment

परिजनों का आरोप: कोई गाइडलाइन नहीं मिली

मृतक वीरेंद्र के पोते नीरज ने बताया, “नर्स ने बस इतना कहा कि भागो-भागो, आग लग गई। कोई ऑक्सीजन या जीवन रक्षक उपकरण निकालने की बात नहीं हुई। हम जैसे-तैसे बाबा को उठाकर बाहर लाए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।”

इसी तरह, तालपुरा निवासी सुनीता ने बताया कि उसका बेटा अस्पताल में भर्ती था और जब सभी भाग गए, वो अंदर ही छूट गया। बाद में कुछ लोग लौटे और उसे बाहर लाए।

ये भी पढ़ें:  ड्यूटी के दौरान वीडियो वायरल: वर्दी में महिला पुलिसकर्मियों ने बनाई भोजपुरी गानों पर रील, SP ने दिए जांच के आदेश

Advertisment

फायर सिस्टम फेल, सायरन नहीं बजा

हादसे के दौरान अस्पताल का फायर सेफ्टी सिस्टम पूरी तरह फेल रहा। न तो सायरन बजा, न ही अलार्म सिस्टम एक्टिव हुआ। अस्पताल में दमकल वाहन तो पहुंचा, लेकिन वह अंदर तक नहीं जा सका। हालांकि, स्टाफ ने स्थानीय संसाधनों से आग पर काबू पा लिया।

सिविल सर्जन बोले - शॉर्ट सर्किट से लगी आग

सिविल सर्जन डॉ. गजेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि आग लगने की वजह ओवरलोड के चलते हुए शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है। पहले स्पार्किंग हुई और फिर आग ने विकराल रूप ले लिया। “आग पर काबू पा लिया गया है और अब सभी मरीज सुरक्षित हैं,” उन्होंने कहा। एसडीएम भूपेंद्र सिंह और सीएसपी दीपाली चंदोरिया ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायज़ा लिया।

ये भी पढ़ें:  28 साल बाद फिर खुलेगी सरला मिश्रा केस फाइल: पूर्व CM दिग्विजय सिंह की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, परिवार को न्याय की उम्मीद

Advertisment
madhya pradesh breaking news Morena Hospital Fire Morena District Hospital News Hospital Fire India Patient Death Fire Fire Incident in Hospital Hospital Safety India Short Circuit Hospital Fire Medical Emergency Fire Fire Safety Hospital Failure
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें