Advertisment

Morena News: मुरैना में नौकरी दिलाने के नाम पर नगर पालिका अध्यक्ष के पति ने की ठगी, पीड़ितों पर ही दर्ज कराया मुकदमा

Morena Fraud News: मुरैना के कैलारस नगर पालिका परिषद में एक चौंकाने वाला नौकरी घोटाला सामने आया है, जहां नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अंजना बंसल के पति बृजेश बंसल पर लाखों रुपये के बदले सरकारी नौकरी का वादा करके बेरोजगार युवाओं को ठगने का आरोप है।

author-image
Shashank Kumar
morena fraud news

रिपोर्ट- प्रशांत शर्मा, मुरैना

Morena Fraud News: मुरैना के कैलारस नगर पालिका परिषद में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है, जहां नगर पालिका अध्यक्ष अंजना बंसल के पति बृजेश बंसल पर बेरोजगार युवाओं को झांसा देकर बड़ी रकम वसूलने का आरोप लगा है।

Advertisment

नगर पालिका में नौकरी के लिए रूपये की मांग

पीड़ित नरोत्तम धाकड़ का आरोप है कि बृजेश बंसल ने उसके बेटे की नगर पालिका में नौकरी लगवाने के एवज में 8 लाख रु की मांग की। नौकरी की आस में नरोत्तम धाकड़ ने अपनी जमीन बेचकर यह रकम दी, जिसके बाद उसके बेटे की नियुक्ति हो गई और कुछ महीनों तक वेतन भी उनके खातों में आता रहा।

लेकिन पांच महीने बाद नगर पालिका सीएमओ ने उनकी नियुक्ति फर्जी बताते हुए उन्हें हटा दिया। जब नरोत्तम धाकड़ ने बृजेश बंसल से अपने पैसे वापस मांगे तो उन्हें बार-बार टाल दिया गया।

जनसुनवाई में शिकायत, अगले ही दिन झूठा मुकदमा दर्ज

ठगी (Morena Fraud News) का शिकार हुए नरोत्तम धाकड़ ने 11 फरवरी को जनसुनवाई में अपनी शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अगले ही दिन अध्यक्ष पति बृजेश बंसल ने उनके खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवा दिया। उन पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया, जिससे पीड़ित परिवार और अधिक परेशान हो गया।

Advertisment

प्रशासन से मदद की गुहार

पीड़ित नरोत्तम धाकड़ ने कहा, मैंने अपने बेटे की बेरोजगारी दूर करने के लिए अपनी जमीन बेच दी और 8 लाख रु दिए, लेकिन अब न नौकरी मिली और न ही पैसे वापस हो रहे हैं। उल्टा मेरे खिलाफ ही झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया गया। अब खाने तक के लाले पड़ गए हैं। प्रशासन हमारी सुनवाई करे और मुख्यमंत्री इस मामले में हस्तक्षेप कर ऐसे भ्रष्ट नगर पालिका अध्यक्ष को हटाकर हमें न्याय दिलाएं।

सारे आरोप बेबुनियाद

तो वही इस पूरे मामले पर नगर पालिका अध्यक्ष अंजना बंसल के पति बृजेश बंसल का कहना है कि सारे आरोप बेबुनियाद हैं, मैं किसी से कोई रुपए नहीं लिए हैं इन लोगों ने पता नहीं कैसे नगर पालिका में अपनी नौकरी लगवा ली जब नौकरियां फर्जी थी तो उनको हटा दिया गया। जिस कारण, मुझ पर दबाव बनाया और नौकरी पर रखने को कहा। लेकिन, मैंने मना कर दिया तो यह मुझ पर आरोप लगाकर मेरी छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:  MP Cabinet Meeting: मोहन यादव सरकार का बड़ा फैसला, कैबिनेट बैठक में एमएसएमई सेक्टर में इनवेस्ट करने पर मिलेगा ये फायदा

Advertisment

प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल

नगर पालिका में इस तरह की ठगी और फिर पीड़ितों को ही झूठे मुकदमों में फंसाने की घटना से प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। जनप्रतिनिधियों द्वारा जनता के साथ की जा रही धोखाधड़ी पर क्या कोई ठोस कार्रवाई होगी या फिर यह मामला भी दबा दिया जाएगा? यह देखना बाकी है।

ये भी पढ़ें:  MP के अतिथि शिक्षकों के लिए जरूरी खबर: 30 अप्रैल 2025 तक बढ़ाई गई सेवाएं, इस वजह से लिया गया फैसला

madhya pradesh news Morena fraud news Kailaras Nagar Palika scam job scam in MP fake job appointments government job scam unemployment scam false case filing
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें