/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Morena-Father-Shot-Daughter.webp)
Morena Father Shot Daughter
Morena Father Shot Daughter: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के शिवनगर में एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी और शव को नदी में फेंक दिया। पुलिस के मुताबिक, 17 साल की दिव्या, जो 12वीं कक्षा की छात्रा थी, एक दूसरी जाति के लड़के से प्यार करती थी और उससे शादी करना चाहती थी।
पड़ोसियों की शिकायत के बाद पुलिस ने पिता भरत उर्फ बंटू सिकरवार से पूछताछ की। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर रविवार को क्वारी नदी से दिव्या का शव बरामद कर लिया। आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
बोरे में डालकर शव पैतृक गांव की नदी में फेंका
घटना 23 सितंबर, 2025 की रात लगभग 9 बजे की है। पिता और बेटी के बीच उसके प्रेम संबंध को लेकर विवाद हुआ, जिसमें गुस्से में भरत ने दिव्या को गोली मार दी। इसके बाद उसने शव को बोरे में डालकर तिरपाल से बांधकर अपने पैतृक गांव भगवान सिंह का पुरा ले जाकर क्वारी नदी में फेंक दिया।
यह खबर भी पढ़ें: MP IAS Transfer List: देर रात आईएएस अफसरों के तबादले, 12 CEO जिला पंचायत, अपर कलेक्टर नियुक्त
फायरिंग की आवाज सुन पड़ोसी ने घायल देखा
पूछताछ में सामने आया कि पिता भरत ने अपनी छोटी बेटी के सामने दिव्या को गोली मारी थी। जिसके बाद उसने चीखें मारी। चीखें सुनकर पड़ोसियों को हत्या की जानकारी मिली। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पड़ोसियों के मुताबिक, फायरिंग की आवाज सुनाई दी तो दौड़कर अंदर गया और देखा कि दिव्या की गर्दन में गोली लगी थी। अस्पताल ले जाने से पहले उसकी मौत हो गई।
पीएम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी
एडिशनल एसपी सुरेंद्र पाल सिंह डावर के मुताबिक, एसडीईआरएफ की मदद से नदी में तलाशी अभियान चलाया गया। शनिवार रात अंधेरे के कारण तलाशी रोकी गई। रविवार सुबह शव को लोहे के कांटे में फंसकर बरामद किया गया। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Women Helpline Number: एमपी में कार्यस्थल पर महिला से भेदभाव पड़ेगा महंगा, हेल्पलाइन और टोल-फ्री नंबर पर करें शिकायत
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Women-Helpline-Number.webp)
MP Women Helpline Number 2025: मध्यप्रदेश में सरकारी और निजी कार्यस्थल पर अब महिलाओं से भेदभाव करना महंगा पड़ सकता है। दरअसल, महिलाओं को भेदभाव से बचाने और समान अवसर दिलाने के उद्देश्य से लेबर विभाग ने महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें