मुरैना। जिले में क्राइसिस मैनेजमेंट Morena Crisis Management Meeting की बैठक में कांग्रेस विधायक और बीजेपी विधायक के बीच तीखी बहस हुई। जहां कांग्रेस विधायक राकेश मावई ने कोरोना कर्फ्यू पर एतराज जताया और कोरोना कर्फ्यू का नाम लॉकडाउन करने की मांग की। कांग्रेस विधायक ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू की वजह से लोगों में भय है। इसलिए कोरोना कर्फ्यू का नाम लॉकडाउन कर देना चाहिए, जबकि बीजेपी विधायक का कहना है कि कोरोना कर्फ्यू में जरूरी सेवाएं भी चालू हैं। हालांकि कलेक्टर के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।
क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में आज सुबह कांग्रेस विधायक और जौरा से बीजेपी के विधायक सूबेदार सिंह सिकरवार मैं बहस बाजी हो गई। जिला क्राइसिस बैठक में मुरैना विधायक राकेश मावई ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के द्वारा कोरोना कर्फ्यू नाम दिया है ,उसे बदलकर लॉकडाउन किया जाए। कोरोना कर्फ्यू की वजह से लोगों में भय व्याप्त है। भाजपा विधायक ने इस पर आपत्ति जताई, कहां की कोरोना कर्फ्यू में जरूरी सेवाएं चालू रहती है। इसी बात को लेकर दोनों विधायकों में हुई बहस बाजी हो गई। कलेक्टर के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।