Fire in Delhi: पश्चिम पुरी की झुग्गियों में लगी भीषण आग, 30 झुग्गियां जलकर खाक, दमकल की 26 गाड़ियों ने पाया काबू

नई दिल्ली। (भाषा) दिल्ली में पश्चिमपुरी के शहीद भगत सिंह कैम्प में एक झुग्गी बस्ती में आग लगने के बाद करीब 30 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। दमकल विभाग ने इसकी जानकारी दी । दिल्ली दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार रात को हुई घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने के बारे में रात करीब नौ बजकर 55 मिनट पर सूचना मिली और दमकल की 25 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
Delhi: Several shanties gutted in a fire at Shaheed Bhagat Singh Camp in Pashchim Puri, West Delhi.
"A call was received at 9:55 pm & 26 fire engines were pressed into action. Fire is now under control. No casulties reported," says SK Dua, Divisional Officer, Delhi Fire Service pic.twitter.com/jc6KQvjPfU
— ANI (@ANI) April 14, 2021
आग पर पूरी तरह पाया गया काबू- दमकल विभाग
उन्होंने बताया कि आग की घटना में करीब 30 झुग्गियां जलकर खाक हो गई। उन्होंने बताया कि बाद में दमकल की दो और गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया और आग पर काबू पा लिया जबकि ‘‘कूलिंग अभियान’’ देर रात डेढ़ बजे तक जारी रहा। अधिकारी ने बताया कि आग लगने की वजह का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रात को कर्फ्यू लगे होने के बावजूद 200 से अधिक लोग घटनास्थल के पास एकत्रित हो गए जिसके बाद पुलिस और दमकल कर्मियों ने उन्हें तितर-बितर किया। झुग्गी बस्ती के पास रहने वाली दीपिका ने बताया, ‘‘मुझे लगता है कि सिलेंडर में विस्फोट होने के कारण आग लगी क्योंकि मैंने रात करीब नौ बजकर 50 मिनट पर विस्फोट की आवाज सुनी थी। मैं बालकनी में आई लेकिन कुछ देख नहीं सकी। कुछ ही मिनट बाद मैंने आग की बड़ी लपटें उठती देखी।