हाइलाइट्स
- कार हादसे में पूर्व मंत्री गिर्राज दंडोतिया गंभीर घायल
- मुरैना जिला अस्पताल में किया भर्ती, इलाज जारी
- तोरका गांव के पास कार और तेज रफ्तार बस टक्कर
Morena Girraj Dandotia Car Accident: मध्य प्रदेश के मुरैना से बड़ी खबर सामने आई है। यहां पूर्व मंत्री और दिमनी के पूर्व विधायक गिर्राज दंडोतिया की कार दुर्घनाग्रस्त हो गई, हादसे में गिर्राज दंडोतिया और उनके सुरक्षागार्ड गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-552 पर कैलारस थाना क्षेत्र के तोरका गांव के पास हुआ। पूर्व मंत्री दंडोतिया एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद लौट रहे थे।
शादी समारोह से लौट रहे थे गिर्राज दंडोतिया
बताया जा रहा है कि पूर्व मंत्री गिर्राज दंडोतिया जिला पंचायत उपाध्यक्ष बनवारीलाल धाकड़ के शादी समारोह में शामिल होने गए थे, वे शादी से लौटकर मुरैना की ओर जा रहे थे। इस दौरान कैलारस थाना क्षेत्र के तोरका गांव के पास एक तेज रफ्तार यात्री बस ने उनकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दंडोतिया को गंभीर चोटें आईं। इस हादसे में सुरक्षागार्ड भी घायल हो गया।
पूर्व मंत्री की हालत गंभीर, मुरैना अस्पताल में भर्ती
हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम घटनास्थल पर पर पहुंची और घायल पूर्व मंत्री दंडोतिया को तुरंत मुरैना जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद स्थानीय लोग जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर बस चालक को हिरासत में ले लिया है। बस को थाने परिसर में खड़ा किया गया है, फिलहाल मामले की जांच जारी है।
ये खबर भी पढ़ें... MP में शराबी SI की गुंडागर्दी: कार चालक को पीटा, हाथ जोड़े पर महिला-बच्चों तक को नहीं बख्शा, दीं गालियां
सिंधिया के साथ बीजेपी में शामिल हुए थे दंडोतिया
गिर्राज दंडोतिया साल 2018 में कांग्रेस से दिमनी विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे। 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे और उन्हें कृषि राज्यमंत्री का दर्जा मिला था। हालांकि, उपचुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
Operation Sindoor के बाद दिखी सियासी एकता: मोदी बोले- ये होना ही था.. ये नया भारत है; तो खड़गे ने कहा- हम सरकार के साथ..
Operation Sindoor: पाकिस्तान के आतंकी संगठन और पीओके में बने उनके लॉन्चपैड्स पर भारत ने करारा प्रहार किया है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय वायुसेना ने मंगलवार देर रात 1:05 बजे पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (POK) के अंदर घुसकर 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। बताया गया कि इस जवाबी कार्रवाई में 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया गया है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…