Advertisment

Najam Sethi: 'IPL से ज्यादा PSL के दर्शक', पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चीफ का बड़ा बयान

Najam Sethi: 'IPL से ज्यादा PSL के दर्शक', पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चीफ का बड़ा बयान Najam Sethi: 'More viewers of PSL than IPL', big statement of Pakistan Cricket Board Chief

author-image
Bansal News
Najam Sethi: 'IPL से ज्यादा PSL के दर्शक', पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चीफ का बड़ा बयान

Najam Sethi: जब बात भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट पर होती है तो दोनों के लीगों को लेकर भी काफी चर्चाएं भी होती है। खासतौर पर पाकिस्तान अपने पाकिस्तान सुपर लीग यानी PSL की तुलना आईपीएल से लगातार करता आया है। इसी क्रम में एक बार फिर इस मसले पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चीफ नजमम सेठी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने एक बार फिर PSL को बड़ा दिखाते हुए कहा कि IPL से ज्यादा PSL के दर्शक है।

Advertisment

हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख नजम सेठी ने पीएसएल के डिजिटल दर्शकों की संख्या का खुलासा किया और दावा किया कि यह आईपीएल से काफी आगे है। सेठी ने कहा, "150 मिलियन से अधिक लोगों ने इसे डिजिटल रूप से देखा। यह कोई छोटी बात नहीं है। उसी समय, आईपीएल की डिजिटल रेटिंग 130 मिलियन और पीएसएल की 150 मिलियन से अधिक थी। इसलिए यह पाकिस्तान के लिए एक बड़ी सफलता है। "

प्रेस से बात करते हुए सेठी ने यह भी उल्लेख किया कि "इस तरह की संख्या कोई छोटी बात नहीं है"। उन्होंने उन सभी को धन्यवाद भी दिया जो पीएसएल के सफल आठवें संस्करण का हिस्सा थे।

Advertisment

हालांकि ये बात किसी से छिपी नहीं है साल 2008 में शुरू हुए आईपीएल आज के दौर में दुनिया की सबसे महंगा क्रिकेट लीग होने के साथ-साथ सबसे अधिक प्रतिस्पर्धात्मक भी है। जिस वजह से कई देशों के खिलाड़ियों का IPL में खेलने का सपना होता है। जिस वजह से IPL की PSL से तुलना करना बिल्कुल निराधार है।

अंत में बताते चलें कि इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां संस्करण भी 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है। जिसके लिए फैंस काफी एक्साइटेड है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा।

IPL Indian Premier League Pakistan Super League PSL pakistan cricket board pcb najam sethi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें