रायपुर: कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन ने छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग की टेंशन बढा दी है।
ब्रिटेन से आए 100 लोगों में से 10 लोगों ने अपना फोन बंद कर लिया है। जिसकी वजह से उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। फिलहाल प्रशासन ऐसे लोगों की तलाश में जुट गया है, तो वहीं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सभी लोगों को होम क्वारेंटीन की सलाह दी है। ब्रिटेन से आए लोगों मे से 5 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
ब्रिटेन से लौटे दुर्ग जिले के दो लोगों से संपर्क करने के बाद सरकार ने उनका कोरोना टेस्ट करवाया था। दोनों ही व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए भेजा गया। लेकिन इनके कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि वो साधारण कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, या स्ट्रेन-2 वायरस है। रायपुर लौटे 40 लोगों से 33 से भी स्वास्थ्य विभाग ने संपर्क किया है। 5 नाम रिपीट बताए जा रहे हैं और 2 से संपर्क नहीं हो पाया है। इन लोगों को 28 दिन तक क्वारंटाइन रहने को कहा गया है। इनमें से अधिकतर लोग पढ़ाई करने के लिए बाहर गए थे। कुछ लोग इंग्लैंड में नौकरी करते हैं, वे छुट्टियों पर घर लौटे हैं।
प्रदेश में नए स्ट्रेन को जाचने की सुविधा नहीं
दोनों ही साधारण कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, या स्ट्रेन-2 वायरस से, इसका अभी पता नही चल पाया है क्यूंकि प्रदेश में नए कोरोना स्ट्रेन की जांच करने की सुविधा नहीं है। अब उनके सैंपल पुणे स्थित वायरोलॉजी लैब में भेजा जाएगा। वहां से रिपोर्ट मिलने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।