Advertisment

Corona update today: कोरोना के 2.09 लाख से ज्यादा नए केस, 959 की मौत

देश में भला ही कोरोना केस में कमी आई है। लेकिन मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,09,918  नए मामले आए और 959 लोगों की कोरोना से मौत हुई। सक्रिय मामलों की संख्या भी 18,31,268 पहुंच गई है।

author-image
Bansal Desk
Corona Update: देश में कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक! पिछले 24 घंटे में मिले 1 लाख ज्यादा मरीज

नई दिल्ली। देश में भला ही कोरोना केस में कमी आई है। लेकिन मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,09,918  नए मामले आए और 959 लोगों की कोरोना से मौत हुई। सक्रिय मामलों की संख्या भी 18,31,268 पहुंच गई है।

Advertisment

कोरोना से रिकवरी

कोरोना से रिकवरी यानी वायरस संक्रमण से मुक्त होने वालों की बात करें तो पिछले 24 घंटो में 2,62,628 रिकवरी हुईं है। अभी तक देश में कुल रिकवरी का आंकड़ा  3,89,76,122 पहुंच गई है। देश में 1,66,03,96,227 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है।

कोरोना से मौत

कल कोरोना से 959 लोगों की मौत हुई। अभी तक भारत में कोरोना से कुल 4,95,050 मौतें हो चुकी हैं।

झारखंड

झारखंड में रविवार को कोरोना वायरस के 733 नए मरीज मिले जिसके बाद कुल मामले 4,27,912 हो गए। वहीं पिछले 24 घंटे में किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है।

Advertisment

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,305 नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल मामले बढ़कर 9,59,439 हो गए।  स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में महामारी की वजह से नौ लोगों की मौत हुई है। इसे मिलाकर राज्य में अब तक कुल 10,616 लोग संक्रमण के कारण जान गंवा चुके हैं।

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 22,444 नये मामले सामने आये, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 77,05,969 हो गयी है। नये संक्रमितों में पांच ओमीक्रोन के मामले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी। विभाग से प्राप्त आंकड़ों में कहा गया है कि राज्य में 50 लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़ कर 1,42,572 हो गयी है।

corona update कोरोना वायरस coronavirus in India coronavirus update covid 19 update corona in india #corona update in india covid 19 cases in india coronavirus cases in india Coronavirus India Update Coronavirus India Updates coronavirus updates India Coronavirus Update india covid-19 updates corona cases in india omicron cases in india omicron in india corona news today's update coronavirus india india coronavirus aaj corona k kitne case aaye corona death corona virus india india coronavirus cases कोरोना केस
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें