श्योपुर। जिले में सौ से ज़्यादा ग्रामीणों ने वन अमले पर हमला कर दिया है। हमले में डिप्टी रेंजर और उनका ड्राइवर बुरी तरह ज़ख़्मी हुआ है। ये पूरा मामला रघुनाथपुर के रामपुरा और भैरूपुरा गांव के पास के जंगल का है। जंगल में झोपड़ी और खेत बनाने का काम कर रहे ग्रामीणों को जब वन विभाग का अमला हटाने पहुंचा था।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
तो वन कर्मियों को देख ग्रामीणों ने लाठी-डंडों और हथियारों से उन पर हमला कर दिया। उन्होंने डिप्टी रेंजर से ही बंदूक छीन ली और हमला कर दिया। हमले का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में ग्रामीण वन कर्मियों पर पत्थर और हथियारों से हमला करते नज़र आ रहे हैं।
डिप्टी रेंजर घायल हुए
इस पूरे ग्रामीणों के हमले से डिप्टी रेंजर और उनके ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जब ग्रामीणों ने वन कर्मियों पर हमला किया तो उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में ग्रामीण वन कर्मियों पर पत्थर और हथियारों से हमला करते हुए नजर आ रहे हैं। हमले के दौरान डिप्टी रेंजर और ड्राइवर और गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
मौके पर पहुंचे विधायक
वन कर्मियों के हमले करने के बाद विजयपुर विधायक सीताराम आदि आदिवासी के पास पहुंचे तो सीताराम आदिवासी को ग्रामीणों ने बताया कि हम जब जमीन पर काम कर रहे थे। तो वन विभाग के कर्मचारियों ने हमारे साथ मारपीट कर दी। हालांकि विजयपुर विधायक सीताराम आदिवासी के समझाने पर ग्रामीणों ने डिप्टी रेंजर की बंदूक उन्हें वापस सौंप दी।
आदिवासियों कहा उनकी पुश्तैनी जमीन है
रघुनाथपुर के रामपुरा भैरूपुरा जंगल में आदिवासी समाज के लोग अपनी पुश्तैनी जमीन को बता कर जंगल में है। जो खुली और खीर बनाने का काम कर रहे थे। जिसकी सूचना वन विभाग को लगी और बनवा के तीन आदिवासी समुदाय के लोगों को हटाने के लिए वन अमला पहुंचा। तभी सौ से ज्यादा ग्रामीणों ने हमला कर दिया।
विधायक ने कही ये बात
इस बारे में भाजपा विधायक सीताराम आदिवासी का कहना है कि वन विभाग के लोग मनमानी कर रहे हैं। फर्जी काम करवा कर शासन को चूना लगा रहे हैं। वहां पर सहरिया आदिवासी समाज की जमीन है।
सरकार ने नियम बना रखा है कि जहां पर सहरिया आदिवासी समाज के लोग खेती कर रहे हैं या रह रहे हैं, वह जमीन उनकी है। फिर भी यह लोग मनमानी कर रहे हैं। ग्रामीणों ने वन कर्मियों पर हमला कर दिया उसकी वजह से डिप्टी रेंजर और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए।
ये भी पढ़ें:
New Cash Limit: सेविंग खाते में कैश रखने की नई लिमिट हुई जारी, RBI गर्वनर ने जारी किया बड़ा अपडेट
Aaj ka Panchang: आज इतने बजे से है गुलिक और राहुकाल, पढ़ें 3 अगस्त का पंचांग
Insurance Claim: दंगों में जले वाहनों की भरपाई का इस तरह मिलेगा इंश्योरेंस क्लेम, जानिए पूरी प्रोसेस
Dark Tourism: क्या आपने कभी डार्क टूरिज्म के बारे में सुना है, आखिर क्यों बढ़ रहा इसका क्रेज