Advertisment

शिक्षकों की दक्षता परीक्षा में प्रदेश के 900 से ज्यादा शिक्षक फेल, 577 गैर हाजिर

शिक्षकों की दक्षता परीक्षा में प्रदेश के 900 से ज्यादा शिक्षक फेल, 577 गैर हाजिर

author-image
News Bansal
शिक्षकों की दक्षता परीक्षा में प्रदेश के 900 से ज्यादा शिक्षक फेल, 577 गैर हाजिर

भोपाल: मध्य प्रदेश में शिक्षकों की दक्षता परीक्षा में भोपाल के 4 और प्रदेशभर में 900 से ज्यादा शिक्षक फेल हो गए हैं। यह परीक्षा उन स्कूलों के शिक्षकों की ली गई है जिन स्कूलों में 10वीं-12वीं की परीक्षा में 40 फीसदी से कम रिजल्ट आता है। वहीं विभाग ने लगभग 10 हजार 200 शिक्षकों को परीक्षा ली थी। जिसमें विभाग ने हाई और हायर सेकंडरी व उनके दायरे में आने वाले मिडिल स्कूलों के शिक्षकों की रविवार और सोमवार को परीक्षा ली।

Advertisment

जिन शिक्षकों ने परीक्षा दी है उनमें से 577 शिक्षक कई कारणों से गैर हाजिर रहे। वहीं राजधानी के 62 शिक्षकों को इस परीक्षा में शामिल होना पड़ा, दूसरे दिन हुई मिडिल स्कूलों की परीक्षा में भोपाल के 3 शिक्षक नहीं पहुंचे। इसके साथ ही जो शिक्षक परीक्षा में शामिल नहीं हुए उन्हें DEO ने नोटिस जारी कर दिया है।

वहीं जिन शिक्षकों की परीक्षा ली गई थी उनका मूल्यांकन करा लिया गया है। इसके बाद संचालनालय लोक शिक्षण में पूरे प्रदेश के शिक्षकों की जानकारी भेज दी गई है। वहां इनके रिजल्ट का आंकलन किया जा रहा है। विभाग संभवत: एक दो दिन बाद इन शिक्षकों को परिणाम की जानकारी भेज देगा।

फेल शिक्षकों को मिलेगी ट्रेनिंग, मार्च में फिर होगी परीक्षा

दक्षता परीक्षा में 48 फीसदी से कम अंक लाने शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद मार्च अंत में इन्हें दक्षता सिद्ध करने के दोबारा परीक्षा देनी होगी। गौरतलब है कि विभाग ने कम रिजल्ट वाले स्कूलों के शिक्षकों की पिछले साल भी दक्षता परीक्षा ली थी। फेल हुए 16 शिक्षकों को अनिवार्य सेवानिवृति दे दी गई थी। शिक्षकों के संगठनों ने इसका पुरजोर विरोध कर इन्हें बहाल करने की मांग की थी।

Advertisment
teachers 577 teachers not attended exam 900 teachers fail 900 teachers failed state's proficiency test
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें