Advertisment

टीककरण अभियान के तीसरे दिन केरल में 8500 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया

author-image
Bhasha
देश में रविवार तक कुल 2,24,301 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया: सरकार

तिरुवनंतपुरम, 19 जनवरी (भाषा) राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तीसरे दिन मंगलवार को केरल में 8,548 स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोविशील्ड टीका लगाया गया। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने कहा कि राज्य में टीका लगवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 24,558 हो गई है।

Advertisment

मंत्री ने बताया कि किसी भी टीके के संबंध में कोई दुष्प्रभाव सामने नहीं आया है।

शैलजा ने मीडिया को यह भी बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण के तहत टीके की 3,60,500 खुराकें आवंटित की हैं।

उन्होंने एक विज्ञप्ति में कहा, 'केरल के लिए अब तक कुल 7,94,000 खुराक आवंटित की जा चुकी हैं। नई आवंटित खुराकों की खेप बुधवार को पहुंचेंगी।'

Advertisment

केरल में टीकाकरण अभियान के दूसरे दिन सोमवार को 7,891 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविशील्ड टीके लगाए गए।

टीकाकरण अभियान एर्नाकुलम और कोझीकोड जिले के 11 केंद्रों और शेष जिलों में नौ-नौ केंद्रों में आयोजित किया गया।

अभियान के पहले दिन, 8,062 स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगाया गया।

अब तक, टीके के लिए 4,59,853 स्वास्थ्य कर्मियों और अन्य फ्रंटलाइन कर्मियों ने पंजीकरण कराया है।

Advertisment

भाषा कृष्ण नरेश

नरेश

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें