/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/National-Bansal-News.jpeg)
नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) राजधानी में दमकल कर्मियों ने पिछले साल जनवरी से दिसंबर के बीच 3,600 से अधिक पक्षियों को बचाया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
इस तरह के सर्वाधिक मामले अगस्त में स्वतंत्रता दिवस के आसपास आये जब लोग परंपरागत रूप से पतंग उड़ाते हैं और पेड़ों तथा बिजली के खंभों में उलझे उनके मांझे में फंसकर पक्षियों की मौत हो जाती है।
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) द्वारा साझा किये गये आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में दमकल कर्मियों ने पिछले साल समस्याओं से संबंधित 25,416 फोन कॉल सुने जिनमें से 3,691 फोन पक्षियों को बचाने के लिए और 2,902 पशुओं को बचाने के लिए थे।
आंकड़ों के अनुसार, अगस्त में पक्षियों और पशुओं को बचाने के लिए सबसे ज्यादा फोन कॉल आये क्योंकि इस महीने में स्वतंत्रता दिवस के आसपास पतंगें उड़ाई जाती हैं।
भाषा ुंवैभव नरेश
नरेश
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें