हाइलाइट्स
-
वायनाड लैंडस्लाइड हादसे में 340 से ज्यादा लोगों को मौत
-
प्रशासन ने माना- बचाव कार्य में हुई नाकामी
-
अज्ञात शवों का अंतिम संस्कार आज
Wayanad Landslide: वायनाड लैंडस्लाइड हादसे (Wayanad Landslide) में प्रशासन ने माना है कि उनसे राहत और बचाव कार्य में मजबूत कदम उठाने में नाकामी रही है।
इस दौरान प्रशासन ने माना कि 340 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इस दौरान बताया गया कि इस हादसे में 341 शवों का पोस्टमार्टम हो चुका है, इनमें से 206 मृतकों की पहचान हो चुकी है।
अज्ञात शवों का अंतिम संस्कार आज
वायनाड (Wayanad Landslide) में हुए हादसे में 134 लोगों के शरीर के सिर्फ टुकड़े बरामद हुए हैं। वहीं, जिन शवों की पहचान हुई है, उन्हें परिवार को सौंप दिया गया है।
कई शव ऐसे भी जिनकी पहचान नहीं हो सकी है, उनका आज अंतिम संस्कार आज किया जाएगा। इस दौरान 74 अज्ञात शवों का अंतिम संस्कार होगा।
लैंडस्लाइड में 4 गांव मलबे के ढेर में तब्दील
वायनाड (Wayanad Landslide) में हुई घटना में बहुत लोग प्रभावित हुए हैं। 30 जुलाई की सुबह करीब 2 बजे ये घटना हुई। उसके बाद सुबह करीब 4.10 बजे फिर एक बार लैंडस्लाइड हुई थी।
उसके बाद जब तीसरी बार लैंडस्लाइड हुई, तब 4 गांव मलबे के ढेर में तब्दील हो गए। इस दौरान कई लोगों की मौत हो गई। अभी भी इन लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
वायनाड पहुंचे राहुल गांधी
#WATCH वायनाड: लोकसभा में विपक्ष के नेता और वायनाड से पूर्व सांसद राहुल गांधी ने कहा, "मेरे लिए यह एक राष्ट्रीय आपदा है। अभी राहत-बचाव और सहायता का वक्त है… मुझे वायनाड के लोगों की सहायता की चिंता है ना कि राजनीति की।अभी समय यह सुनिश्चित करने का है कि सभी तरह की सहायता मिले।… https://t.co/in7w7uWm1N pic.twitter.com/hFamHXhDc3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 1, 2024
इस हादसे (Wayanad Landslide) के बाद कुछ दिनों पहले ही राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वायनाड पहुंचे थे। इस दौरान राहुल गांधी ने इस घटना को लेकर दुख जताया था। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि- “मेरे लिए यह एक राष्ट्रीय आपदा है। अभी राहत-बचाव और सहायता का वक्त है… मुझे वायनाड के लोगों की सहायता की चिंता है ना कि राजनीति की।अभी समय यह सुनिश्चित करने का है कि सभी तरह की सहायता मिले। मुझे अभी राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है। मुझे वायनाड के लोगों में दिलचस्पी है।… मुझे पता है कि अपनों को खोने का गम क्या होता है… मैं गौरवान्वित हूं कि वायनाड के साथ इस घड़ी में वायनाड के लोग, देश के लोग खड़े हैं।”
अमेरिकी राष्ट्रपति ने जताया दुख
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी इस हादसे (Wayanad Landslide) को लेकर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि- ‘इस कठिन समय में हम भारत के साथ हैं। रेस्क्यू में जुटे लोगों की हम सराहना करते हैं। उधर, गुरुवार को वायनाड पहुंचे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आज भी यहां पीड़ितों से मुलाकात करेंगे।’
उत्तराखंड में भारी बारिश से तबाही का मंजर
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश हो रही है। इसके अलावा देश की राजधानी दिल्ली और उससे सटे एनसीआर में भी बारिश की वजह से जगह-जगह पर जलभराव हो गया है।
ये भी पढ़ें…National News: केंद्र ने BSF DG और स्पेशल DG को हटाया, कार्यकाल पूरा न करने वाले पहले DG बने नितिन अग्रवाल