अमरावती। (भाषा) आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में बुधवार को 2,527 नए मामले सामने आए हैं और 19 मरीजों की मौत हो गई। इस अवधि में 2,412 मरीज संक्रमण मुक्त हुए लेकिन यह संख्या नए संक्रमित मरीजों की संख्या से कम रही और इस तरह से राज्य में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में आंशिक वृद्धि हुई। ताजा बुलेटिन के अनुसार यहां अब 23,939 मरीजों का उपचार चल रहा है। वहीं अब तक 19,09,613 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 13,197 मरीजों की मौत हुई है। राज्य में संक्रमण के अब तक कुल 19,46,749 मामले सामने आए हैं। यहां संक्रमण दर 8.2 फीसदी, स्वस्थ होने की दर 98.1 फीसदी और मृत्यु दर 0.68 फीसदी है। पिछले 24 घंटे में पूर्वी गोदावरी जिले से सबसे ज्यादा 515 मामले सामने आए हैं।
Andhra Pradesh reports 2,498 fresh #COVID cases, 2,527 recoveries, and 19 deaths in the past 24 hours.
Active cases: 23,939
Total recoveries: 19,09,613
Death toll: 13,197 pic.twitter.com/VlppjxlNOL— ANI (@ANI) July 21, 2021