सरगुजा। CG News: दिल्ली में मजदूरी करने गए सरगुजा के 10 से अधिक पहाड़ी कोरवा युवकों को बंधक बना लिया है। बंधकों में से एक युवक ने अपना वीडियो बनाकर वायरल किया और परिजनों समेत प्रशासन से घर वापसी के लिए मदद की गुहार लगाई है।
इधर, परिजनों को इसकी जानकारी लगते ही वे हैरान हैं और सभी युवकों को घर वापस लाने के लिए प्रशासन से मांग की है।
काम दिलवाने के बहाने बनाया बंधक
सभी युवक मैनपाट ब्लॉक के ग्राम सुपलगा सहित अन्य गांव के रहने वाले बताएं जा रहें। जो दिल्ली में मजदूरी करने के लिए गए हुए थे। इन सभी युवकों को काम दिलवाने के बहाने बंधक बना लिया गया है।
कलेक्टर ने लिया संज्ञान
सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार ने कहा कि प्रशासन को हाल ही में इसकी सूचना मिली है, दिल्ली में बंधक सभी युवकों का सुरक्षा पूर्व पावस लाने के लिए हर संभाव मदद की जाएगी। हम संपर्क करने का प्रयास कर रहें है।
कल दिल्ली जाएगी रेस्क्यू टीम – विधायक
वहीं सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने भी पूरे मामले को लेकर संज्ञान लिया है। उन्होने कहा कि कल इसके लिए एक टीम दिल्ली जाएगी,सभी बंधक बने मजदूरों का रेस्क्यू कर सुरक्षित घर वापस लाया जाएगा।
ये भी पढ़ें:
CG News: खुले में मीट बेचने पर होगी कार्रवाई, 18-19 तारीक को मांस-मटन बिक्री पर लगाया बेन
MP News: साइबर फ्रॉड का नया तरीका, फ्लाइट का फर्जी ई-टिकट बेच रहे हैं ठग, इंदौर में पकड़ाए दो लोग
CG News: कोरबा में अव्यवस्थाओं के बीच फंसा किसान, कई सालों से कर रहे नए धान केंद्र की मांग
MP News: कूनो नेशनल पार्क में छोड़े गए दो चीते ‘अग्नि’ और ‘वायु’, पर्यटक भी कर सकेंगे दीदार