Advertisment

MP NEWS: तबादलों के लिए 1.5 लाख से ज्यादा आवेदन, ट्रांसफर सिर्फ 50 हजार होना हैं, बढ़ेगी आवेदन की तारीख.?

author-image
Bansal news
MP NEWS: तबादलों के लिए 1.5 लाख से ज्यादा आवेदन, ट्रांसफर सिर्फ 50 हजार होना हैं, बढ़ेगी आवेदन की तारीख.?

तबादलों के लिए 1.5 लाख से ज्यादा आवेदन, ट्रांसफर सिर्फ 50 हजार होना हैं, बढ़ेगी आवेदन की तारीख.?

Advertisment

मध्यप्रदेश में तबाद‌लों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख अब महज 7 दिन दूर है.. ट्रांसफर के लिए अलग-अलग विभागों में 1 से 24 मई के बीच .5 लाख से ज्यादा आवेदन मिले हैं, लेकिन इसमें से सिर्फ 50 हजार ट्रांसफर ही होना हैं.. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है... दरअसल मध्यप्रदेश सरकार 31 मई के बाद तारीख बढ़ाने का विचार कर रही है.. लाखों में आवेदन आने की वजह भी यही है कि, पिछले 3 साल से ट्रांसफर पर रोक लगी है... स्कूल शिक्षा विभाग में ट्रांसफर के लिए सबसे ज्यादा मारामारी है, जहां 35 हजार आवेदन आए हैं... भोपाल में एक पद के लिए 40-40 आवेदन हैं। उच्च शिक्षा में भी यही हाल है, जहां भोपाल में पोस्टिंग के लिए लंबी कतार लगी हुई है। राजस्व विभाग में 8 हजार और स्वास्थ्य विभाग में 4 हजार से ज्यादा आवेदन आए हैं... तबादला नीति के मुताबिक, सीधे उन विभागों के स्तर पर ट्रांसफर होना है जहां राज्य स्तरीय कैडर है... वहीं जनजातीय विभाग में तबादले मंत्री की मंजूरी से ही हो रहे हैं.. इनके ट्रांसफर सीएम समन्वय से ही होंगे... क्लास-1 और क्लास-2 के अधिकारियों के ट्रांसफर मुख्यमंत्री के समन्वय से होने हैं। इसलिए इन ट्रांसफर में ज्यादा हलचल नहीं है। यहां यह देखा जा रहा है कि अधिकारी एक ही जगह पर तीन साल से अधिक समय तक नहीं रहना चाहिए... संविदा कर्मियों के ट्रांसफर की एक खास बात यह है कि अगर आप तबादला चाहते हैं, तो जहां आप अभी काम कर रहे हैं, वहां का एग्रीमेंट खत्म करना होगा। इसके बाद, जिस जगह पर आप पदस्थापना चाहते हैं, वहां नया एग्रीमेंट करना होगा.. आपको बता दें कि, प्रदेश में ढाई लाख संविदा कर्मी हैं... एक दिन पहले ही पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने संविदा कर्मियों के ट्रांसफर के लिए नीति जारी की है... यह नीति अन्य 20 विभागों में भी लागू होगी...

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें