Advertisment

Morbi Incident Effect: 150 से ज्यादा दर्दनाक मौतों का असर ! अटल पुल पर सीमित की पर्यटकों की संख्या

author-image
Bansal News
Morbi Incident Effect: 150 से ज्यादा दर्दनाक मौतों का असर ! अटल पुल पर सीमित की पर्यटकों की संख्या

अहमदाबाद। Morbi Incident Effect  गुजरात के मोरबी में एक केबल पुल टूटने से 134 लोगों की मौत के एक दिन बाद सोमवार को अहमदाबाद नगर निगम ने शहर में साबरमती नदी पर केवल पैदल चलने के लिए निर्धारित अटल पुल पर लोगों की संख्या को 3,000 व्यक्ति प्रति घंटे सीमित करने का फैसला किया। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।

Advertisment

साबरमती नदी के पश्चिमी छोर पर फूलों के बगीचे और पूर्वी छोर पर कला एवं संस्कृति केंद्र को जोड़ने वाले 300 मीटर लंबे और 14 मीटर चौड़े अटल पुल को 27 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया था। यह पुल तब से ही लोगों के लिए एक बड़ा आकर्षण बन गया है।इस पुल का प्रबंधन करने वाले साबरमती रिवरफ्रंट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने एक बयान में कहा, ‘‘पुल लगभग 12,000 व्यक्तियों के वजन को सहन करने में सक्षम है, लेकिन अहमदाबाद नगर निगम ने मोरबी पुल त्रासदी को देखते हुए अटल पुल पर आगंतुकों की संख्या को सीमित करने का निर्णय लिया है।’’

बयान में कहा गया, ‘‘एहतियात के तौर पर हमने अटल पुल पर आगंतुकों की संख्या को सीमित करने का फैसला किया है। अब, हर घंटे केवल 3,000 आगंतुकों को प्रवेश दिया जाएगा। प्रति घंटे 3,000 से अधिक व्यक्तियों को पुल पर खड़े होने की अनुमति नहीं दी जाएगी और बाकी को रिवरफ्रंट पर अपनी बारी का इंतजार करने को कहा जाएगा।’’ साबरमती रिवरफ्रंट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने कहा कि पुल बहुत मजबूत और सुरक्षित है लेकिन यह निर्णय आगंतुकों की सुरक्षा के लिए लिया गया है। उसने इस मुद्दे पर लोगों से सहयोग की अपील की।

road accident bus accident accident MP accident Ambulance Accident morbi cctv accident udupi incident morbi bridge Morbi bridge collapse bridge collapse in morbi hanging bridge morbi morbi bridge collapse update morbi bridge news morbi cable bridge collapse bridge collapse in morbi village morbi bridge incident ahmedabad atal bridge Atal Bridge atal bridge ahmedabad atal bridge drone shots atal bridge drone view atal bridge gujarat atal bridge in ahmedabad atal bridge inauguration atal bridge news atal bridge ticket price atal bridge timing atal foot over bridge atal foot over bridge ahmedabad atal path foot over bridge atal pedestrian bridge atal pedestrian bridge drone view atal riverfront bridge drone view cable bridge collapses in morbi foot over bridge in ahmedabad jorayel bus accident morbi bridge live accident morbi cable bridge incident nepal accident udupi accident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें