Advertisment

Morbi Bridge Accident : आज गुजरात में राज्यव्यापी शोक ! आधा झुका रहेगा झंडा तो नहीं होगें मनोरंजन के कार्यक्रम

author-image
Bansal News
Morbi Bridge Accident : आज गुजरात में राज्यव्यापी शोक ! आधा झुका रहेगा झंडा तो नहीं होगें मनोरंजन के कार्यक्रम

अहमदाबाद । Morbi Bridge Accident  गुजरात मोरबी पुल हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए गुजरात में बुधवार को राज्यव्यापी शोक रहेगा। एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को झंडे आधे झुके रहेंगे और कोई आधिकारिक या मनोरंजन कार्यक्रम नहीं होगा।

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सोमवार को हुई एक बैठक में राज्यव्यापी शोक रखने का निर्णय किया गया था। बैठक रविवार शाम पुल गिरने की घटना के बाद की स्थिति की समीक्षा के लिए की गई थी। ब्रिटिश काल का पुल गिरने की घटना में अभी तक 135 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट किया कि बुधवार को कोई आधिकारिक कार्यक्रम नहीं होंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने मोरबी हादसे से संबंधित सभी पहलुओं का पता लगाने के लिए मंगलवार को ‘‘विस्तृत और व्यापक’’ जांच का आह्वान किया था। उन्होंने दुर्घटनास्थल का दौरा किया था और उस स्थानीय अस्पताल भी गए थे, जहां इस हादसे में घायल हुए लोगों का इलाज चल रहा है।

मोदी ने राहत एवं बचाव कार्यों में शामिल लोगों से बातचीत भी की थी और उनके प्रयासों की सराहना की थी। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार, मोदी ने स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘समय की मांग है कि एक विस्तृत और व्यापक जांच की जाए, जिससे इस हादसे से संबंधित सभी पहलू सामने आएंगे।’’ उन्होंने कहा कि इस जांच से मिले सबक को जल्द से जल्द अमल में लाया जाना चाहिए। मोदी ने कहा कि अधिकारियों को प्रभावित परिवारों के संपर्क में रहना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि दुख की इस घड़ी में उन्हें हर संभव मदद मिले।

morbi morbi accident morbi bridge Gujarat Morbi Bridge Collapse Gujarat Bridge collapse Morbi bridge collapse bridge collapse in morbi cable bridge accident gujarat morbi bridge hanging bridge in morbi hanging bridge morbi jhulta bridge morbi morbi bridge accident morbi bridge collapse update morbi cable bridge morbi cable bridge accident morbi cable bridge collapse suspension bridge in morbi morbi bridge collapse 2022 morbi bridge live accident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें