Advertisment

moraina viral firing video: शादी समारोह में हुई हर्ष फायरिंग की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल

आसमान से टपकी गोली से घर में सोती बुजुर्ग महिला घायल:हर्ष फायर के नाम पर होने वाले हवाई फायर किस तरह हादसों का कारण बन जाते हैं, ऐसी एक घटना 16-17 अप्रैल की रात में माधौपुरा की पुलिया, आ

author-image
Gourav Sharma
moraina viral firing video: शादी समारोह में हुई हर्ष फायरिंग की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल

मुरैना : शादी समारोह में हुई हर्ष फायरिंग की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि डांस के दौरान बारातियों ने स्टेज पर की फायरिंग की। वहीं बताया जा रहा है कि शादी में चिन्नोनी थाने के पुलिसकर्मी भी  मौजूद थे।दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो चिन्नोनी थाना इलाके के खिडौरा का है।moraina viral firing video
.....................................

Advertisment

पुलिसकर्मियों के सामने हुई घटना

बताया जा रहा है कि चिन्नोनी थाना इलाके के खिडौरा गांव के इस मामले में  शादी चल रही थी। जहां चिन्नोनी थाने के पुलिसकर्मी मौजूद थे।

और विस्तार से

चिन्नोनी थाना क्षेत्र के तहत खिड़ाेरा गांव में एक शादी समारोह में डांस के बीच ताबड़ तोड़ फायरिंग का एक वीडियो वायरल हो रहा है। ऐसा लग रहा था कि शादी समारोह में फायरिंग करने के लिए लोगों के बीच में होड़ लग गई हो। हालांकि फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ। जबकि जिला प्रशासन ने शादी समारोह, भीड़भाड़ भरे सार्वजनिक कार्यक्रमों में हर्ष फायर करने पर प्रतिबंध लगा रखा है, लेकिन प्रशासन के इस प्रतिबंध का रत्तीभर असर कहीं नहीं दिखता। शादी समारोहों में हर्ष फायरिंग की ऐसी होड़ सी मची है और इस कारण लगातार ऐसे हादसे हो रहे हैं, जिससे शादी की खुशियां मातम में बदल जाती हैं।moraina viral firing video

Advertisment

शादी समारोह में ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग के ऐसे कई वीडियो इंटनरेट मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जो दो दिन पहले के और चिन्नौनी थाना क्षेत्र के खिड़ोरा गांव के बताए गए हैं। जहां शादी के लगन-फलदान समारोह में बुलाई गई डांसरों के ठुमकों साथ गोलियां बरसाई गईं। वायरल हुए इन वीडियो में मंच पर डांस कर रहीं युवतियों को घेरकर कुछ युवक बंदूक और कट्टों से ताबड़तोड़ फायर कर रहे हैं। वहीं दूसरे वीडियो में मंच के सामने बैठे दर्जनों लोगों में हर्ष फायर के नाम पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने की होड़ मची हुई है। भीड़ के बीच जिस तरह अंधाधुंध हवाई फायर हो रहे हैं, इनके वीडियो देखने वालों के रोंगटे खड़े हो रहे हैं, जो लोग फायरिंग की इस होड़ के बीच भीड़ में फंसे होंगे उनकी क्या हालत होगी, इनमें कई बच्चे हैं। दूसरी ओर जिम्मेदार पुलिस अफसर इन मामले में पूरी तरह अनभिज्ञता जता रहे हैं। चिन्नौनी थाना प्रभारी अविनाश राठौर ने कहा कि इन वीडियो की पड़ताल करवा रहे हैं, पहचान होने पर विधिवत कार्रवाई होगी।

पहले भी हो चुकी घटना महिला हुई थी घायल

आसमान से टपकी गोली से घर में सोती बुजुर्ग महिला घायल:हर्ष फायर के नाम पर होने वाले हवाई फायर किस तरह हादसों का कारण बन जाते हैं, ऐसी एक घटना 16-17 अप्रैल की रात में माधौपुरा की पुलिया, आसमानी माता मंदिर के पास हुई। यहां रहने वाले रामभरोसी प्रजापति की 66 वर्षीय पत्नी कमला बाई, घर के बाहर टिनशेड में सोई हुई थीं। रात 11:35 बजे के करीब टिनशेड को पार करते हुए एक गोली आई और बुजुर्ग कमला के कंधे में जा धंसी। अगर यह गोली कुछ इंच और इधर-उधर होती तो कमला की मौके पर ही जान जा सकती थी। बुजुर्ग कमला को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है। उधर पुलिस जांच में सामने आया है, कि पास ही स्थित मैरिज गार्डन में हुए हर्ष फायर की कोई गोली बुजुर्ग महिला को लगी है।moraina viral firing video

Advertisment
चैनल से जुड़ें