Advertisment

Moradabad Ward Boy Dies: कोरोना का टीका लगने के दूसरे दिन वार्ड बॉय की मौत , अधिकारी बोले, हार्टअटैक से गई जान

मुरादाबाद/लखनऊं। कोरोना वायरस का टीका लगवाने के एक दिन बाद यहां 46 वर्षीय स्वास्थ्यकर्मी Moradabad Ward Boy Dies की मौत हो गई। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शव परीक्षण रिपोर्ट में मौत का कारण ह्रदय और फेफड़ों संबंधी रोग बताया गया है।

author-image
Bansal News
बीड़ी ने खाक की जिंदगी ! बुजुर्ग जिंदा जलकर हुआ खाक

मुरादाबाद/लखनऊं। कोरोना वायरस का टीका लगवाने के एक दिन बाद यहां 46 वर्षीय स्वास्थ्यकर्मी Moradabad Ward Boy Dies की मौत हो गई। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शव परीक्षण रिपोर्ट में मौत का कारण ह्रदय और फेफड़ों संबंधी रोग बताया गया है। स्वास्थ्यकर्मी महिपाल के परिवार का आरोप है कि उनकी मौत टीकाकरण के कारण हुई तथा उन्हें बुखार एवं खासी के अलावा स्वास्थ्य संबंधी और कोई परेशानी नहीं थी। हालांकि मुख्य चिकित्सा अधिकारी ;सीएमओ डॉ एमसी गर्ग ने महिपाल के परिजन के दावों को खारिज किया है। उन्होंने कहा. कोविड वैक्सीन के टीकाकरण से किसी की मौत संभव नहीं है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार महिपाल की मौत हार्टअटैक से हुई है। उधर मुरादाबाद के जिला मजिस्ट्रेट राकेश सिंह ने कहा कि उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

Advertisment

सर्जिकल वार्ड में वार्ड ब्वॉय के रूप में काम करते थे

सूत्रों के मुताबिक महिपाल मुरादाबाद के सरकारी दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में वार्ड ब्वॉय के रूप में काम करते थे। शनिवार को उन्हें कोरोना वायरस का टीका लगाया गया और रविवार रात उनकी मौत हो गई थी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी मिलिंद चंदर गर्ग ने कहा कि महिपाल की मौत का कारण ह्रदय रोग था। उन्होंने कहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार उन्हें ह्रदय संबंधी परेशानी थी और खून के थक्के भी जमे थे। उन्होंने कहा ऐसा लगता है कि महिपाल ह्रदय रोग से पीड़ित थे। पोस्टमार्टम तीन चिकित्सकों ने किया। इसकी रिपोर्ट में लिखा है कि महिपाल को कार्डियो.पल्मोनरी रोग था और कोरोना टीके से इसका कोई संबंध नहीं है। गर्ग ने कहा कि जिन्हें भी टीका लगाया गया है उनमें से कुछ को सामान्य परेशानियां तो हो रही हैं लेकिन वैसी कोई दिक्कत नहीं हो रही जैसी कि महिपाल को हुई।

दुष्प्रभाव की रिपोर्टों को खारिज किया

गर्ग ने कहा कि टीका लगवाने के बाद कुछ कर्मचारियों को बुखार आया लेकिन उन्होंने किसी भी तरह के अन्य दुष्प्रभाव की रिपोर्टों को खारिज किया। महिपाल के बेटे विशाल ने कहा कि उनके पिता को सांस लेने में कठिनाई हो रही थी इसलिए उन्होंने उसे फोन करके अस्पताल में बुलाया। विशाल ने कहा मेरे पिता को खांसी और कफ की समस्या थी लेकिन टीका लगने के बाद उन्हें बुखार आ गया तथा सांस लेने में परेशानी महसूस होने लगी। रविवार को उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां रात को उनकी मौत हो गई।

कोरोना वायरस संक्रमण नहीं हुआ

उन्होंने कहा मेरे पिता महामारी के दौरान भी अपनी ड्यूटी निभाते रहे लेकिन उन्हें कोरोना वायरस संक्रमण नहीं हुआ।हालांकि स्वास्थ्य अधिकारियों के दावों को खारिज करते हुए महिपाल के परिवार ने कहा कि उन्हें कभी भी ह्रदय संबंधी परेशानी नहीं हुईए बुखार और खांसी को छोड़कर वह पूरी तरह से स्वस्थ थे। मुरादाबाद के जिला मजिस्ट्रेट राकेश सिंह ने कहा कि टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने कहा महिपाल का मामला अलग है।

Advertisment

dies corona vaccination heart attack Moradabad cmo said heart attack Ward Boy death Moradabad Ward Boy Dies moradabad ward boy dies news second-day Ward Boy Ward Boy death Ward Boy dies on second day of Corona vaccination
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें