/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/5BfQoEWV-बड़ी-खबर-16.webp)
हाइलाइट्स
- 50 दारोगाओं की फील्ड में तैनाती से सुरक्षा व्यवस्था
- 20 दारोगा लाइन हाजिर
- कुछ थाना प्रभारियों का भी होगा तबादला
UP Police Deployment: दीपावली (Diwali) के त्योहारी सीजन से पहले मुरादाबाद पुलिस (Moradabad Police) सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने में जुट गई है। पुलिस विभाग ने फैसला लिया है कि पुलिस लाइंस (Police Lines) में बिना तैनाती के बैठे 50 उपनिरीक्षकों (Sub Inspectors) को अब जल्द ही फील्ड में भेजा जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि यह कदम त्योहारों के दौरान कानून-व्यवस्था (Law and Order) को बनाए रखने और सुरक्षा व्यवस्था (Security Arrangements) को और सुदृढ़ (Strengthen) करने के लिए उठाया जा रहा है।
20 दारोगा लाइन हाजिर
इन 50 दारोगाओं में से 20 दारोगा (Inspectors) ऐसे हैं जिन्हें पहले विभागीय कार्रवाई (Departmental Action) के चलते लाइन हाजिर या निलंबित किया गया था। इनमें कुछ पर अनुशासनहीनता (Indiscipline), लापरवाही (Negligence) और अन्य गंभीर आरोप लगे थे। बाकी 30 दारोगा हाल ही में अन्य जनपदों (Transferred Districts) से स्थानांतरित होकर मुरादाबाद आए हैं। वे पुलिस लाइंस में रिपोर्ट तो कर रहे थे, लेकिन अभी तक किसी थाना (Police Station) या चौकी (Police Post) में तैनाती नहीं दी गई थी।
दीपावली से पहले पूरी होगी तैनाती
अधिकारियों के अनुसार, सभी दारोगाओं की तैनाती प्रक्रिया दीपावली से पहले पूरी (Before Diwali) कर ली जाएगी। इसके लिए जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (Senior Superintendent of Police) द्वारा जिले के विभिन्न थानों और चौकियों की आवश्यकताओं का मूल्यांकन किया जा रहा है। जहां भी पुलिस बल की कमी है या अतिरिक्त जिम्मेदारी की जरूरत है, वहां इन उपनिरीक्षकों को भेजा जाएगा। यह कदम न केवल सुरक्षा को बेहतर बनाएगा बल्कि फील्ड में अनुभवहीन दारोगाओं को भी कार्य का मौका देगा।
कुछ थाना प्रभारियों का भी होगा तबादला
सूत्रों के अनुसार, जिले में कुछ थाना प्रभारियों (Station Officers) का भी स्थानांतरण किया जा सकता है। ऐसे निरीक्षकों को हटाया जाएगा जो लंबे समय से एक ही थाने पर तैनात हैं। इससे पुलिस व्यवस्था में नई ऊर्जा और पारदर्शिता आने की उम्मीद है। पुलिस विभाग (Police Department) चाहता है कि त्योहारों के दौरान कोई भी सुरक्षा चूक (Security Lapse) न हो और हर क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल (Police Force) मौजूद रहे।
Lucknow Flats OTS Scheme: दिवाली से पहले सस्ते फ्लैट खरीदने का मौका, आवास विकास दे रहा है 15% तक छूट
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/lucknow-flats-diwali-discount-ots-scheme-2025-hindi-news-zxc-1.webp)
Lucknow Flats OTS Scheme: लखनऊ आवास विकास परिषद (Lucknow Housing Development Council) ने दिवाली के मौके पर खाली फ्लैटों की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए विशेष छूट योजना की घोषणा की है। परिषद के सचिव नीरज शुक्ला ने बताया कि इस दिवाली खरीदारों को फ्लैट खरीदने में कई सुविधाएं दी जाएंगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें