/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Screenshot_2025-03-15_132609_1742025377838_1742025389404.avif)
हाइलाइट्स
- होली खेलने से माना किया तो मार दी गोली
- पिस्टल की बट से किया हमला
- दो लोगों की हालत गंभीर
Moradabad Holi 2025: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में होली खेलने से मना करने पर एक युवक को गोली मार दी गई, जबकि उसके साथी पर पिस्टल की बट से हमला किया गया। घटना कटघर क्षेत्र के सिंहमन हजारी में शुक्रवार शाम को हुई। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी को हाथ में पिस्टल लहराते हुए देखा जा सकता है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पिस्टल भी बरामद की गई है। आरोपी और उसके साथी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
अक्षय ने होली खेलने से मना कर दिया, तो आरोपी ने उसे गोली मार दी
जानकारी के मुताबिक, अक्षय गुप्ता नामक युवक होली खेलने के बाद नहाने जा रहा था। इसी दौरान उसके कुछ दोस्त उसे बाहर बुलाने आए। जब अक्षय ने होली खेलने से मना कर दिया, तो आरोपी ने उसे गोली मार दी। अक्षय के साथी पर भी पिस्टल की बट से हमला किया गया।
घटना ने इलाके में तनाव की स्थिति पैदा कर दी
घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है। स्थानीय लोगों ने घटना पर गुस्सा जताया है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने बताया कि आरोपी और उसके साथी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच की जा रही है और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने इलाके में तनाव की स्थिति पैदा कर दी है। प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की है।
Raibarelli Vandalised Shivling: रायबरेली के शिव मंदिर में तोड़फोड़, शिवलिंग खंडित और त्रिशूल गायब, भक्तों में आक्रोश
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/image-889x559-81-750x472.webp)
Raibarelli Vandalised Shivling: रायबरेली उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के मिल एरिया स्थित उफरामऊ गांव में शिव मंदिर में अराजक तत्वों ने तोड़फोड़ की है। शुक्रवार रात को हुई इस घटना में शिवलिंग को खंडित कर दिया गया और मंदिर में लगा त्रिशूल गायब हो गया। मंदिर परिसर के पास शराब की बोतल भी मिली है। इस घटना से ग्रामीणों और शिव भक्तों में भारी आक्रोश है। पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें