Advertisment

Moradabad 80 Girls Missing: यूपी में 80 से अधिक लड़कियां लापता, लखनऊ में हलचल, हर थाने में ढूंढने के लिए लगाई गई दो टीम

Moradabad 80 Girls Missing: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से 80 से ज्यादा किशोरियां लापता हो गई हैं। लड़कियों के लापता होने के बाद से ही पूरा मुरादाबाद प्रशासन इस सख्ते में है। बताया जा रहा है ये लड़कियां कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर एक्टिव हुईं थी उसके बाद से ही उनके लापता होने की घटनाओं में तेजी आ गई है।

author-image
anurag dubey
Moradabad 80 Girls Missing: यूपी में 80 से अधिक लड़कियां लापता, लखनऊ में हलचल, हर थाने में ढूंढने के लिए लगाई गई दो टीम

हाइलाइट्स 

  • 80 से ज्यादा किशोरियां लापता हो गई हैं
  • लड़कियों की उम्र 15 से 18 वर्ष के बीच
  • ये लड़कियां रात भर इंस्टाग्राम पर लड़कों से बात करती हैं
Advertisment

Moradabad 80 Girls Missing:उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से 80 से ज्यादा किशोरियां लापता हो गई हैं। लड़कियों के लापता होने के बाद से ही पूरा मुरादाबाद प्रशासन इस सख्ते में है। बताया जा रहा है ये लड़कियां कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर एक्टिव हुईं थी उसके बाद से ही उनके लापता होने की घटनाओं में तेजी आ गई है। 

लड़कियों की उम्र 15 से 18 वर्ष के बीच

इस घटना के बाद से ही पूरे प्रशासनिक तंत्र में हलचल है, मामला लखनऊ के भी संज्ञान में भी आ गया है। पुलिस जांच में सामने आया कि यह युवकों से फोन और फेसबुक पर बातचीत कर घर छोड़ चुकी थीं। अधिकांश मामलों में लड़कियों की उम्र 15 से 18 वर्ष के बीच की बताई जा रही है। 

पुलिस की जांच में पता चला है, इस वक्त सोशल मीडिया का क्रेज लड़के और युवतियों में तेजी से बढ़ने लगा है, इसके साथ सामाजिक तौर तरीके और महिला और पुरूषों के बीच बढ़ रही तनावपूर्ण सोच इसका बड़ा कारण बन रही है, पुलिस की जांच में ये भी पता चला है कि ये लड़कियां रात भर इंस्टाग्राम पर लड़कों से बात करती हैं। 

Advertisment

यह भी पढ़ें: UP Govt School Merger: हाईकोर्ट पहुंचा यूपी में सरकारी स्कूलों के विलय का मामला, 3 जुलाई को होगी सुनवाई

घर से नकदी और जेवर लेकर फरार

मझोला थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली एक युवती 18 मई को अचानक घर से लापता हो गई। परिवार के लोगों ने घर की तलाशी ली तो पता चला कि अलमारी से नकदी और जेवर भी गायब हैं। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लड़की की तलाश शुरू कर दी है।

इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती, फिर गायब हो गई लड़कियां

मूंढापांडे थाना क्षेत्र से कक्षा 10 में पढ़ने वाली एक छात्रा की दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिए एक युवक से हो गई। छात्रा घर से स्कूल के लिए गई लेकिन वापस नहीं आई। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया और छात्रा को बरामद कर कोर्ट में बयान कराए गए। छात्रा ने अपने बयानों में कहा कि वह अपनी मर्जी से गई थी।

Advertisment

पुलिस ने इन लड़कियों की तलाश शुरू कर दी है। इन मामलों में पुलिस ने विभिन्न आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि तीन से चार लड़कियों के लापता होने के मामले सामने आ रहे हैं। पुलिस टीमें लगाकर इन्हें बरामद किया जा रहा है। अधिकांश लड़कियां बरामद की जा चुकी हैं, जो लड़कियां लापता हैं उनकी तलाश में टीमें लगी हैं।

UP Out Sourcing Employee salary: 1 जुलाई बीत गई, अब कब मिलेंगे आउटसोर्स कर्मचारियों को ₹18,000, कैबिनेट में होगा फैसला

UP Out Sourcing Employee salary: यूपी के राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव से इस संबंध में मुलाकात की है। उन्होंने मांग की है कि भुगतान सेवा प्रदाता एजेंसी के माध्यम से न कराकर निगम के माध्यम से करना चाहिए जिससे कर्मचारियों के जीवन में सुधार की बात हो सकती है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Advertisment
UP News Latest Moradabad News in Hindi Moradabad Hindi Samachar Moradabad News in Hindi moradabad police moradabad crime news Girls missing moradabad lover couple love story up boys girls up lovers up update news 80 girls missing
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें