CG Elections 2023: छत्तीसगढ़ में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने है, ऐसे में बंसल न्यूज़ MP-CG की टीम अपने खास चुनावी कार्यक्रम क्या बोलती पब्लिक में आज बात होंगी धमतरी विधानसभा की और जानेंगे विधानसभा में वह क्या मुद्दे हैं जिसको लेकर जनता इस बार अपनी प्रत्याशियों का चयन करेगी।
साथ ही पूर्व के भाजपा शासन के 5 साल और वर्तमान सरकार के 5 साल की कार्यों का जनता से करेंगे, सीधा आकलन की धमतरी विधानसभा में किस पार्टी ने किया बेहतर काम। जानेंगे विकास के उन मुद्दों को जो बनेंगे चुनावी एजेंडे।
धमतरी विधानसभा कुल आबादी
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले की कुल आबादी 3 लाख 16 हजार है। यहाँ एक विकासखंड, एक नगर निगम, एक नगर पंचायत भी है। जिसमें 143 गांव और 90 ग्राम पंचायत शामिल है।
विधान सभा का सियासी समीकरण
2008 में कांग्रेस प्रत्याशी गुरमुख सिंह होरा ने बीजेपी के विपिन साहू को हराया था। उसके बाद 2013 में कांग्रेस ने अपने तत्कालीन विधायक को ही प्रत्याशी बनाया और वहीं बीजेपी ने इंदर चोपड़ा को मैदान में उतरा, लेकिन कांग्रेस फिर चुनाव जीत गई।
2018 में एक बदलाव हुआ और बीजेपी ने महिला प्रत्याशी रंजना साहू को उम्मीदवार बनाया और रंजना साहू ने कांग्रेस प्रत्याशी गुरमुख सिंह होरा को हरा कर जीत दर्ज की।
मतदाता और जातिगत समीकरण
धमतरी विधानसभा में करीब 2 लाख 9 हजार मतदाता है। जिसमें करीब 1 लाख 2 हजार 700 पुरुष और करीब 1 हजार 6 हजार 800 महिला वोटर है। धमतरी विधानसभा में महिला वोटरों की संख्या पुरुष वोटरों से आधिक है।
जातिगत समीकरण
इस विधानसभा में तकरीबन 27 फीसदी साहू मतदाता, 11 फ़ीसदी सतनामी और 11 फीसदी आदिवासी वोटर हैं। वहीं ढीमर समाज आठ फीसदी है और सिन्हा-यादव समाज के सात-सात फ़ीसदी वोटर है।
धमतरी के मुद्दे
औद्योगिक नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, गोकुल नगर, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, एग्रीकल्चर कॉलेज, डुबान की समस्या, हाईटेक बस स्टैंड, शहर के अंदर से होकर गुजरने वाली बेहाल सड़को का दुरस्ती करण, अवैध रेत खदानों के संचालन पर लगाम, चाकूबाजी शहर में बढ़ते अपराध प्रमुख मुद्दे है।
ये भी पढ़ें:
बढ़ गई सरगर्मी, कुछ इस तरह चुनावी तैयारियों में जुटीं राजनीतिक पार्टियां
भाजपा के लिए मुंगेली अभेद्य किला, MLA रूपक शर्मा ने किया चुनाव जीतने का दावा
कवर्धा से चुनाव लड़ सकते हैं रमन सिंह, कोर कमेटी ने की टिकट देने की मांग
CG Election 2023 के दिग्गज, जानिए मंत्री अनिला भेड़िया से जुड़ी खास बातें
CG Election, cg elections 2023, dhamtari assembly, dhamtari, dhamtari news, CGpolitics