Advertisment

Monu Patel Passed Away: नहीं रहे मंत्री प्रहलाद पटेल के भतीजे मोनू, दो हफ्ते पहले ही हाईकोर्ट ने किया था बरी

बीजेपी विधायक जालमसिंह पटेल के बेटे और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के भतीजे मणि नागेंद्र उर्फ मोनू पटेल का बीते दिन दोपहर निधन हो गया।

author-image
Bansal News
Monu Patel Passed Away: नहीं रहे मंत्री प्रहलाद पटेल के भतीजे मोनू, दो हफ्ते पहले ही हाईकोर्ट ने किया था बरी

 नई दिल्ली।  Monu Patel Passed Away मध्यप्रदेश से दुखद खबर सामने आई है जहां पर बीजेपी विधायक जालमसिंह पटेल के बेटे और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के भतीजे मणि नागेंद्र उर्फ मोनू पटेल का बीते दिन दोपहर निधन हो गया। जिनके मौत का कारण हार्ट अटैक और ब्रेन हैमरेज बताया जा रहा है।

Advertisment

पिता गोटेगांव से भाजपा विधायक

आपको बताते चलें कि, युवा नेता के तौर पर मोनू पटेल को जाना जाता था जहां पर पिता जालमसिंह नरसिंहपुर जिले की गोटेगांव विधानसभा से भाजपा विधायक है। यहां पर घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि, मोनू दिन से अपने कमरे में था। उसकी मां ने खाने के लिए बुलाया, मगर जब कोई आवाज नहीं आई तो परिजन कमरे में पहुंचे। मोनू बिस्तर पर उल्टा पड़ा हुआ मिला, आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

15 दिन पहले ही गया था जेल

आपको बताते चलें कि, यहां पर पिछले 15 दिन पहले ही केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के भतीजे मोनू पटेल को एक दलित युवक पर सामूहिक हमले के आरोप में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। विशेष न्यायालय द्वारा मोनू को जेल भेजे जाने के बाद उसे हाईकोर्ट ने बरी कर दिया था। मोनू की मौत इस घटना के बाद से संदेहास्पद लग रही है। आपको बता दें कि, आपराधिक छवि के मोनू पर कम उम्र में ही कई मुदकमे दर्ज हो चुके थे। कई बार तो कुछ दिनों के अंतराल पर उसका नाम एक के बाद एक आपराधिक घटना में सामने आ चुका है।

MP news Prahlad Singh Patel BJP MLA Jalam Singh Patel Monu Patel Prhlad Patel nephew death
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें