/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Website-Thumb-011-156.jpg)
नई दिल्ली। Monu Patel Passed Away मध्यप्रदेश से दुखद खबर सामने आई है जहां पर बीजेपी विधायक जालमसिंह पटेल के बेटे और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के भतीजे मणि नागेंद्र उर्फ मोनू पटेल का बीते दिन दोपहर निधन हो गया। जिनके मौत का कारण हार्ट अटैक और ब्रेन हैमरेज बताया जा रहा है।
पिता गोटेगांव से भाजपा विधायक
आपको बताते चलें कि, युवा नेता के तौर पर मोनू पटेल को जाना जाता था जहां पर पिता जालमसिंह नरसिंहपुर जिले की गोटेगांव विधानसभा से भाजपा विधायक है। यहां पर घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि, मोनू दिन से अपने कमरे में था। उसकी मां ने खाने के लिए बुलाया, मगर जब कोई आवाज नहीं आई तो परिजन कमरे में पहुंचे। मोनू बिस्तर पर उल्टा पड़ा हुआ मिला, आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
15 दिन पहले ही गया था जेल
आपको बताते चलें कि, यहां पर पिछले 15 दिन पहले ही केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के भतीजे मोनू पटेल को एक दलित युवक पर सामूहिक हमले के आरोप में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। विशेष न्यायालय द्वारा मोनू को जेल भेजे जाने के बाद उसे हाईकोर्ट ने बरी कर दिया था। मोनू की मौत इस घटना के बाद से संदेहास्पद लग रही है। आपको बता दें कि, आपराधिक छवि के मोनू पर कम उम्र में ही कई मुदकमे दर्ज हो चुके थे। कई बार तो कुछ दिनों के अंतराल पर उसका नाम एक के बाद एक आपराधिक घटना में सामने आ चुका है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें