Advertisment

'केवल 10 रुपये में मंथली सब्सक्रिप्शन'... बेंगलुरु के तीन स्कूली बच्चों का Eco Wala स्टार्टअप

author-image
Bansal news

बेंगलुरु के तीन स्कूली बच्चों का इको-फ्रेंडली स्टार्टअप ‘Eco Wala’ इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस आइडिया ने इंडस्ट्रियलिस्ट हर्ष गोयनका को भी इतना प्रभावित किया कि उन्होंने एक्स पर लिखा, “शार्क टैंक को भूल जाओ, आइडियाबाज को भूल जाओ, इस पिच ने मेरा दिल चुरा लिया।” कागज के थैले बनाने के आइडिया के साथ निकले ये तीनों बच्चे—शारदा (फाउंडर), नचिकेता (मैनेजर) और समूद्यता (को-मैनेजर)—11 साल से छोटे हैं। उन्होंने ऐसा समाधान खोजा है जो न केवल पर्यावरण की रक्षा करता है बल्कि लोगों की जेब पर भी हल्का पड़ता है।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें