/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/POATER.webp)
हाइलाइट्स
- ग्वालियर समेत 7 जिलों से लौटा मानसून
- बंगाल की खाड़ी में बन रहा लो-प्रेशर सिस्टम
- इस साल एमपी में 118% बारिश दर्ज
MP Weather Update: मध्यप्रदेश से मानसून की वापसी शुरू हो चुकी है। कुछ जिलों से आधिकारिक घोषणा हो गई है जबकि बाकी हिस्सों से मानसून धीरे-धीरे लौटेगा। लेकिन जाते-जाते ये बरसात का तोहफ़ा भी देगा और लोगों को "अक्टूबर हीट" की उमस भी झेलनी पड़ेगी।
मानसून की मौजूदा स्थिति
मौसम विभाग के अनुसार राज्य के दक्षिणी हिस्सों में अभी भी बारिश के चांस बने हुए हैं। बंगाल की खाड़ी में बना लो-प्रेशर सिस्टम अगले 24 घंटों में और मज़बूत होगा। इसकी वजह से इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर और उज्जैन संभाग में 28 और 29 सितंबर को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
किन जिलों से विदा हुआ मानसून
शुक्रवार को मौसम विभाग ने ग्वालियर, गुना, रतलाम, मंदसौर, शिवपुरी, दतिया और आगर-मालवा से मानसून की आधिकारिक विदाई की घोषणा की। इससे पहले नीमच, श्योपुर, भिंड और मुरैना से भी मानसून पूरी तरह लौट चुका था।
अब तक 11 जिलों से पूरी और 3 जिलों से आंशिक विदाई हो चुकी है।
ये भी पढ़े:Bhopal Power Cut: भोपाल के इन इलाकों में होंगी बिजली कटौती, शहर के 65 से अधिक क्षेत्र होंगे प्रभावित
"अक्टूबर हीट" का असर
हालांकि मानसून लौट रहा है, लेकिन उमस और गर्मी का असर अगले 1–2 हफ्तों तक रहेगा। खासकर निमच, मंदसौर और ग्वालियर में दिन के तापमान बढ़ने की संभावना है। सुबह और दोपहर में उमस ज़्यादा महसूस होगी। यही मौसम वैज्ञानिकों के शब्दों में "अक्टूबर हीट" कहलाता है।
इस साल की बारिश का हाल
प्रदेश में अब तक औसतन 44.1 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि सामान्य कोटा 36.9 इंच का था। यानी इस बार 118% बारिश दर्ज हुई। पूर्वी एमपी में 16% और पश्चिमी एमपी में 23% अधिक वर्षा हुई।
इंदौर-उज्जैन की तस्वीर
मानसूनी सीजन की शुरुआत में इंदौर और उज्जैन संभाग सबसे पीछे रहे थे। सितंबर की तेज बारिश ने इंदौर को सामान्य कोटा दिला दिया, लेकिन उज्जैन अभी भी लक्ष्य से पीछे है। वहीं बड़वानी, खरगोन और खंडवा में भी स्थिति कमजोर बनी हुई है।
सितंबर का अंतिम सप्ताह और अक्टूबर का पहला हफ्ता एमपी के मौसम के लिए अहम रहेगा। एक ओर मानसून की विदाई तेज़ी से जारी है, दूसरी ओर लो-प्रेशर सिस्टम के कारण कई जिलों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। इसके बाद धीरे-धीरे पूरे प्रदेश से मानसून विदा लेगा और "अक्टूबर हीट" की उमस लोगों को परेशान करेगी।
ये भी देखें:ट्रंप का 100% टैरिफ बम! भारतीय दवा कंपनियों की कमाई पर बड़ा असर
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-Image-2025-09-26-at-6.10.07-PM-3.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-Image-2025-09-26-at-6.10.07-PM-2.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-Image-2025-09-26-at-6.10.07-PM-1.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-Image-2025-09-26-at-6.10.07-PM.webp)
चैनल से जुड़ें