Advertisment

MP Weather Update: इस तारीख से प्रदेश में फिर आएगा मानसून, इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश!

MP Weather Update: इस तारीख से प्रदेश में फिर आएगा मानसून, इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश! Monsoon will come again in the state from this date, these districts will be torrential autumn!

author-image
Bansal News
MP Weather Update: इस तारीख से प्रदेश में फिर आएगा मानसून, इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश!

भोपाल। प्रदेश में पिछले दिनों से लगातार तेज गर्मी और धूप बनी हुई है। हालांकि 1 से 2 दिनों में मानसून ब्रेक खत्म होने वाला है। इसके बाद प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश के आसार जताए जा रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 7 जुलाई से एक बार फिर मानसून सक्रिय हो जाएगा। इसके बाद प्रदेश के कई जिलों में बादलों की चमक गरज के साथ झमाझम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। 8 जुलाई से प्रदेश में जेत बारिश हो जाएगी। प्रदेश में 7 जुलाई के बाद से बंगाल की खाड़ी में मानसूनी गतिविधियां सक्रिय हो जाएगा।

Advertisment

अभी राजस्थान में भी कम दबाव का क्षेत्र बनने लगा है। 10 जुलाई से पूरे मध्यप्रदेश में फिर से मानसून सक्रिय हो जाएगा। मौसम विज्ञानियों ने बताया कि एक बार मानसून सेट होने के बाद ब्रेक होता है। यह काफी सामान्य प्रक्रिया है। हर साल यह देखने को मिलता है। अब माना जा रहा है कि 7 जुलाई के बाद से बंगाल की खाड़ी में मानसूनी गतिविधियां शुरू हो रही हैं। बता दें कि प्रदेश में जून के महीने में जमकर बारिश देखने को मिली थी। इसके बाद लंबे समय से मानसून ब्रेक चल रहा है। हालांकि अब बारिश के आसार बन रहे हैं। राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में बादल छाने शुरू हो गए हैं। वहीं 7 जुलाई के बाद से ही बारिश के आसार जताए जा रहे हैं।

इन जिलों में होगी बारिश...
प्रदेश के कई जिलों में पिछले दिनों से लगातार गर्मी और तेज उमस देखने को मिल रही है। हालांकि एक बार फिर प्रदेश में जल्द ही मानसून सक्रिय हो जाएगा। अब प्रदेश के धार, उज्जैन, देवास, शाजापुर, बैतूल, हरदा, अनूपपुर, डिंडोरी, सिवनी, मंडला और बालाघाट के साथ ही रीवा संभाग के जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है। भोपाल, जबलपुर, इंदौर, होशंगाबाद, शहडोल, ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में भी तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है। मंगलवार को सुबह से बादल छाने लगे हैं। हालांकि अभी पूरी तरह मानसून सक्रिय नहीं हो पाया है। वहीं बुधवार से प्रदेश में एक बार फिर मानसून ब्रेक खत्म होने की संभावना जताई जा रही है।

madhya pradesh india " Heavy rain in Indore" " Indore Weather Forecast""मध्य प्रदेश में मौसम " Latest Indore Rain News" "Weather for Indore"
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें