/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/2ZvkEutr-CG-Weather-Update-3.webp)
CG Weather Update
हाइलाइट्स
- 6 अक्टूबर से बारिश में गिरावट
- कई जिलों में बिजली की चेतावनी
- रायपुर में गरज-चमक के आसार
CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटों के दौरान मौसम ने फिर करवट ली और प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। हालांकि, मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि 6 अक्टूबर के बाद पूरे प्रदेश में वर्षा की तीव्रता और वितरण में गिरावट आने की संभावना है। यानी मानसून अब धीरे-धीरे विदाई की ओर बढ़ रहा है।
सुकमा में सबसे ज्यादा बारिश
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Screenshot-2025-10-06-072457-300x188.webp)
गुरुवार को सबसे अधिक वर्षा सुकमा जिले में 49.3 मिमी दर्ज की गई। इसके अलावा दोरनापाल में 5 सेमी, कुसमी में 4 सेमी और लोरमी, देवभोग, भैसमा सहित कई स्थानों पर 3 सेमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। अंबिकापुर, मर्दापाल, खरसिया, महासमुंद, बैकुंठपुर और रायपुर समेत लगभग 30 से अधिक जगहों पर 1-2 सेमी की हल्की वर्षा हुई।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटों में प्रदेश के बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, कांकेर, धमतरी, राजनांदगांव, महासमुंद, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर और अन्य कई जिलों में मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने और तेज हवाओं (30-40 किमी/घंटा) की आशंका है।
रायपुर में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना
राजधानी रायपुर की बात करें तो शुक्रवार को आकाश सामान्यतः मेघमय रहेगा और गरज-चमक के साथ वर्षा की संभावना जताई गई है। अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री के आसपास बना रह सकता है। तापमान में मामूली वृद्धि संभावित है, जो मौसम के बदलाव की ओर इशारा करता है।
सिनोप्टिक सिस्टम का हाल, मानसून विदाई की ओर
[caption id="attachment_909118" align="alignnone" width="1168"]
cg weather[/caption]
वर्तमान में दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी रेखा 20°N अक्षांश के पास गुजरात के वेरावल से होते हुए उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर और उत्तराखंड तक फैल चुकी है, जो मानसून की धीमी वापसी का संकेत देती है। इसके साथ ही उत्तर-पूर्व बिहार, झारखंड और उत्तर ओडिशा के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण और द्रोणिका रेखाएँ सक्रिय हैं। वहीं, तटीय आंध्र प्रदेश से तमिलनाडु होते हुए कोमोरिन क्षेत्र तक भी एक द्रोणिका बनी हुई है।
दो दिन बाद बारिश और कम होगी
मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि 6 अक्टूबर के बाद से प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में गिरावट आने लगेगी। हालांकि कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी रहेगी, लेकिन व्यापक वर्षा की उम्मीद कम है। यह संकेत है कि छत्तीसगढ़ में मानसून अब अंतिम दौर में प्रवेश कर चुका है।
ये भी पढ़ें: Raipur-Delhi New flight: रायपुर-दिल्ली के बीच इंडिगो की नई उड़ान 26 अक्टूबर से शुरू, जानें समय-सारणी और अन्य डिटेल्स
अक्टूबर में बदलेगा मौसम का मिजाज
अक्टूबर की शुरुआत के साथ ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। किसानों को सलाह दी गई है कि वे फसल कटाई और भंडारण की तैयारी रखें, क्योंकि अब बारिश की तीव्रता घटने वाली है। हालांकि, कुछ इलाकों में वज्रपात और तेज हवाओं का खतरा अभी बना हुआ है, इसलिए सतर्कता आवश्यक है।
ये भी पढ़ें: Naya Raipur News: नवा रायपुर में अवैध प्लाटिंग और निर्माण पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, कई भू-स्वामियों को नोटिस
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें