Advertisment

Waterproof Smart Gadgets: 1000 रुपए से भी कम में मिलेंगे ये स्मार्ट गैजेट्स, बारिश में आएंगे बड़े काम

Monsoon Waterproof Smart Gadgets: बारिश में बिजली कटने, फोन खराब होने जैसी परेशानियों से बचाएंगे ये 5 स्मार्ट गैजेट्स, जो 1000 रुपये से भी कम में आते हैं। जरूर पढ़ें!

author-image
anjali pandey
Waterproof Smart Gadgets: 1000 रुपए से भी कम में मिलेंगे ये स्मार्ट गैजेट्स, बारिश में आएंगे बड़े काम

Waterproof Smart Gadgets: मानसून का मौसम देश भर में दस्तक दे चुका है और कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। जहां बारिश गर्मी से राहत देती है, वहीं बिजली कटने, नेटवर्क न आने, या फोन खराब होने जैसी दिक्कतें भी साथ लाती है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे स्मार्ट और सस्ते गैजेट्स, जो 1000 रुपये से कम कीमत में आपकी मानसून लाइफ को बेहद आसान बना सकते हैं।

Advertisment

1. वॉटरप्रूफ मोबाइल पाउच (Waterproof Mobile Pouch)

publive-image

कीमत: ₹200-₹500
बारिश के मौसम में सबसे ज़रूरी है कि आपका मोबाइल फोन सुरक्षित रहे। वॉटरप्रूफ ट्रांसपेरेंट पाउच आपको आसानी से 500 रुपये से कम में मिल जाएगा। इसे पहनकर आप बारिश में भी अपने फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं  कॉल, वीडियो या मैसेजिंग बिना किसी डर के। Amazon, Flipkart और लोकल मार्केट में ये आसानी से उपलब्ध हैं।

2. पोर्टेबल हैंड फैन (Mini Hand Fan)

कीमत: ₹300-₹700
मानसून में उमस बढ़ जाती है। ऐसे में पोर्टेबल रिचार्जेबल फैन काफी राहत देते हैं। ये छोटे पंखे यूएसबी से चार्ज होते हैं और चलते समय ठंडी हवा देते हैं। छोटे बच्चों, बुज़ुर्गों और ऑफिस में सफर करने वालों के लिए ये एक बेहतरीन ऑप्शन है।

3. नेक फैन (Neck Fan)

कीमत: ₹600-₹1000
Just Corseca, Portronics जैसे ब्रांड्स के नेकलाइट फैन आपको बारिश के मौसम में गर्मी से राहत देते हैं। इसे गर्दन पर पहन सकते हैं और यह दोनों ओर से हवा देता है। हाथों को फ्री रखकर काम करने वालों के लिए यह परफेक्ट है।

Advertisment

4. LED रिचार्जेबल लाइट या बल्ब

कीमत: ₹200-₹500
बारिश के मौसम में पावर कट एक आम समस्या है। ऐसे में रिचार्जेबल एलईडी बल्ब या छोटी टॉर्च लाइट बहुत काम आती है। ये कुछ घंटे तक बिना बिजली के भी रोशनी देती है। वैकल्पिक बिजली स्रोत के रूप में बेहद मददगार।

5. मिनी पावर बैंक (5000mAh तक)

कीमत: ₹800-₹1000
बारिश में ट्रैवल करते समय फोन चार्ज खत्म हो जाना आम है। ऐसे में एक छोटा पावर बैंक जो जेब में आसानी से आ जाए, बहुत मददगार होता है। Ambrane, Syska, Mi जैसे ब्रांड्स के बजट पावर बैंक 1000 रुपये के अंदर मिल जाते हैं।

ये भी पढ़ें : Video Viral: लीला ने मांगी सड़क, सांसद बोले-डिलीवरी डेट बताओं, उससे पहले उठवा लेंगे

Advertisment
मानसून गैजेट्स बारिश में काम आने वाले गैजेट्स smart gadgets under 1000 waterproof mobile pouch neck fan mini power bank मानसून में जरूरी डिवाइस portable fan for rain rainy season hacks budget gadgets for rain सस्ते मानसून गैजेट्स बारिश में उपयोगी डिवाइस
Advertisment
चैनल से जुड़ें