Monsoon Water Cleaning Tips: आप सुबह उठकर नल खोलें और उसमें से गंदे, बदबूदार पानी का प्रवाह होने लगे और पीने के लिए एक घूंट साफ पानी तक न मिले। यहां तक की नहाते समय भी उस पानी से बदबू आए, तो सोचिए कैसा लगेगा। इससे जुड़ा एक मामला (Water Smell Like Sewage) भोपाल में सामने आया है। बागमुगालिया एक्सटेंशन कॉलोनी में पिछले 72 घंटे से दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है, जिससे 10,000 से ज्यादा लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है।
प्रदेश महामंत्री ने शेयर किया वीडियो
तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ भोपाल मध्य प्रदेश के प्रदेश महामंत्री उमाशंकर तिवारी ने एक वीडियो (Water Smell Like Sewage) जारी कर इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने एक बर्तन में पानी दिखाकर कहा- ‘ये मेरे घर का पानी है, इस पानी में बहुत भयंकर बदबू आ रही है। लगातार दो दिनों से इसमें बदबू आ रही है, ये पानी दूर से ही हम देखते हैं, सूंघते हैं, तो बदबू आने लगती है। वार्ड नंबर 55 जोन नंबर 13 में ये क्षेत्र है। नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों को इस पर ध्यान देना चाहिए। क्योंकि, पानी हमारे जीवन से जुड़ा हुआ है, इससे कई प्रकार की बीमारी होती है। टंकी अगर साफ नहीं है, तो उसे साफ कराया जाए। जहां-जहां लीकेज है, दशहरा मैदान के पास भी लीकेज है और भी अन्य जो लीकेज हैं, उन्हें सुधारा जाए। क्योंकि, इस पानी में ऐसी बदबू आ रही है, जैसे बहुत दिनों से भरा हुआ पानी हो, रुका हुआ पानी हो।’ उन्होंने आगे कहा- ‘इस पर गंभीरता से ध्यान दिया जाए, क्योंकि ये जीवन का सवाल है।’
कैसी है कॉलोनी की स्थिति?
इस कॉलोनी में 10 हजार से ज्यादा लोग रहते हैं। 1,206 मकान और आसपास की झुग्गी बस्तियां भी इसी पानी (Water Smell Like Sewage) पर निर्भर हैं। ये कॉलोनी 85 एकड़ में फैली हुई है और वार्ड नंबर 55, जोन नंबर 13 के अंतर्गत आती है।
कैसे पहचाने पानी साफ है या नहीं ?
अगर आपके पानी में ई-कोलाई बैक्टीरिया यानी सीवेज (Water Smell Like Sewage) जैसी गंध आ रही है, तो यह संकेत है कि इसमें कुछ गड़बड़ है। पानी से बदबू आना आपके प्लंबिंग, सेप्टिक या म्यूनिसिपल वाटर सिस्टम में गंभीर समस्या का संकेत भी हो सकता है। इसे आप इस तरह पहचान सकते हैं:
गंध: सीवेज मिले पानी से अंडे या सड़े हुए कचरे जैसी दुर्गंध आती है।
रंग: साफ पानी का रंग हल्का नीला/बिना रंग वाला होता है। यदि पानी हरा, भूरा या दूधिया दिखे, तो सावधान हो जाएं।
स्वाद: दूषित पानी कड़वा स्वाद दे सकता है (परखने के लिए सिर्फ जीभ से छूकर देखें, पीएं नहीं)
सबसे पहले ये जानने की कोशिश करें, कि गंध आपके पानी की आपूर्ति से आ रही है, या फिर वास्तव में नाली से आ रही है। एक गिलास में पानी भरें और सिंक से दूर चले जाएँ। अगर गंध गायब हो जाती है, तो समस्या नाली में है, पानी में नहीं। लेकिन अगर गंध अभी भी गिलास में है, तो आप दूषित पानी पी रहे हैं।
ये करें उपाय!
पानी को उबालें
पानी को कम से कम 1 मिनट के लिए उबालें। यह ई-कोलाई जैसे हानिकारक बैक्टीरिया को मार देगा।
पानी का परीक्षण करवाएं
पानी का परीक्षण करवाना सबसे अच्छा ऑप्शन है। आप पानी के परीक्षण के लिए किसी प्रयोगशाला में जा सकते हैं। इसके अलावा कुछ कंपनियां घर पर पानी के परीक्षण किट भी प्रदान करती हैं।
ये भी पढ़ें…सुबह खाली पेट चबाएं नीम की पत्तियां, मिलेंगे ये शानदार फायदे