Advertisment

MP Weather Update: मध्यप्रदेश से मानसून की विदाई शुरू, इन जिलों में हो सकती है तेज बारिश, जानें आज के मौसम का हाल

MP Weather Update: मध्यप्रदेश से मानसून की विदाई शुरू, कई जिलों में बारिश और शहडोल-सिंगरौली समेत पांच जिलों में अलर्ट।

author-image
Wasif Khan
MP Weather Update: मध्यप्रदेश से मानसून की विदाई शुरू, इन जिलों में हो सकती है तेज बारिश, जानें आज के मौसम का हाल

हाइलाइट्स

  • मप्र से मानसून विदाई की शुरुआत
  • श्योपुर में सामान्य से 213% बारिश
  • पांच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
Advertisment

MP Weather Update 25 September: मध्यप्रदेश में मानसून की विदाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है। राजस्थान, गुजरात, पंजाब और हरियाणा के बाद अब प्रदेश से भी मानसून लौट रहा है। सबसे पहले नीमच, भिंड, मुरैना और श्योपुर जिलों से मानसून विदा हुआ है। अगले 2 से 3 दिनों में प्रदेश के 10 से ज्यादा जिलों से भी मानसून विदाई ले सकता है। हालांकि, इस बीच कई जगह हल्की से मध्यम बारिश (rainfall) का सिलसिला जारी रहेगा।

[caption id="" align="alignnone" width="1221"]publive-image अगले 2 से 3 दिनों में प्रदेश के 10 से ज्यादा जिलों से भी मानसून विदाई ले सकता है।[/caption]

इस बार ज्यादा बरसे बादल

जिन जिलों से मानसून विदा हुआ है, वहां सामान्य से कहीं ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। चंबल संभाग के श्योपुर में 26.2 इंच के मुकाबले 56.6 इंच पानी गिरा, जो 115 प्रतिशत ज्यादा है। भिंड में 32.4 इंच, मुरैना में 37 इंच और नीमच में 42.9 इंच बारिश दर्ज हुई। सभी जिलों में सामान्य से अधिक पानी गिरने से औसत बारिश का आंकड़ा भी बढ़ा है।

Advertisment

विदाई के बीच कई जिलों में बरसात

मानसून की विदाई के बीच भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। सीधी में बुधवार को करीब डेढ़ इंच (36 mm) पानी गिरा। भोपाल के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई, वहीं बैतूल, नर्मदापुरम, रीवा, उमरिया और बालाघाट में भी बरसात दर्ज की गई।

ये भी पढ़ें- MP Student Suicide Survey: छात्र आत्महत्या की बढ़ती घटनाओं पर अब होगी गहन पड़ताल, उच्च शिक्षा विभाग करेगा सर्वे

उज्जैन और ग्वालियर से होगी शुरूआत

मौसम विभाग (Weather Department) के मुताबिक, अब मानसून सबसे पहले उज्जैन और ग्वालियर संभाग से विदा होगा। इसके बाद इंदौर, भोपाल, सागर, नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल और जबलपुर संभाग से भी मानसून विदाई की प्रक्रिया शुरू होगी। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो से तीन दिन में और जिलों से मानसून लौट सकता है।

Advertisment

समय से पहले हुई विदाई

इस साल मानसून ने मध्यप्रदेश में 16 जून को दस्तक दी थी, जो सामान्य से एक दिन देर था। लेकिन विदाई की प्रक्रिया समय से पहले शुरू हो गई है। जिन जिलों से बुधवार को मानसून लौटा है, वहां आमतौर पर 30 सितंबर तक यह प्रक्रिया होती है। इस बार छह दिन पहले ही मानसून लौट गया। आमतौर पर 6 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश से मानसून विदा हो जाता है।

एमपी के 5 बड़े शहरों में अब तक की बारिश (सेमी में)

जिलाअब तक हुई बारिशसामान्य बारिश होनी थीअंतर (कम/ज्यादा)
भोपाल42.1537.095.06 ज्यादा
इंदौर35.8133.482.34 ज्यादा
जबलपुर44.5843.870.71 ज्यादा
ग्वालियर46.6528.2018.46 ज्यादा
उज्जैन33.1134.371.26 कम
प्रमुख शहरों का मौसम

प्रदेश के प्रमुख शहरों में बुधवार को तापमान (temperature) में हल्की गिरावट दर्ज हुई। भोपाल में अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस, इंदौर में 33.8 डिग्री, ग्वालियर में 36.1 डिग्री, उज्जैन में 35 डिग्री और जबलपुर में 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। बारिश की वजह से पचमढ़ी में तापमान घटकर 28.2 डिग्री सेल्सियस रह गया। वहीं खजुराहो में सबसे ज्यादा 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

Advertisment
शहरअधिकतम तापमान (डिग्री सेल्सियस)
भोपाल32.2
इंदौर33.8
ग्वालियर36.1
उज्जैन35.0
जबलपुर34.0
पचमढ़ी28.2
खजुराहो36.4

41 जिलों में बारिश का कोटा पूरा

इस बार मध्यप्रदेश के 41 जिलों में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। इनमें भोपाल, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, दतिया, छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़, मंदसौर, नीमच, आगर-मालवा, श्योपुर, भिंड और मुरैना जैसे जिले शामिल हैं। इनमें से कई जिलों में बारिश का आंकड़ा 150 प्रतिशत से भी ज्यादा पहुंच गया है। श्योपुर में तो 213 प्रतिशत बारिश दर्ज की गई है।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने शहडोल, सिंगरौली, सीधी, मऊगंज और बालाघाट जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इन जिलों में येलो अलर्ट (yellow alert) घोषित किया गया है। वहीं, अन्य जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। विभाग का कहना है कि सितंबर के अंत में नया मौसम सिस्टम (weather system) बनने से कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश देखने को मिल सकती है।

[caption id="attachment_901691" align="alignnone" width="1128"]publive-image IMD Bhopal[/caption]

MP Monsoon Withdrawal: उत्तर-पश्चिम एमपी से मानसून की वापसी शुरू, सितंबर अंत तक अन्य क्षेत्रों से भी लौटने का अनुमान

MP Monsoon Withdrawal

मध्यप्रदेश से मानसून की विदाई शुरू हो चुकी है। प्रदेश के उत्तर और पश्चिम क्षेत्रों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी शुरू हो चुकी है। जिसकी बुधवार, 24 सितंबर, 2025 को घोषणा की गई। मौसम विभाग ने यह पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

mp weather update bhopal weather rainfall in mp "Madhya Pradesh Monsoon MP Meteorological Department mp rain alert monsoon withdrawal ujjain weather gwalior temperature Indore rain Sheopur rain Bhind weather Morena rainfall Neemuch rain update monsoon news India
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें