Advertisment

Monsoon Tips: बरसात के दौरान क्यों बढ़ जाते हैं फंगल इंफेक्शन के मामले? जानें इसे रोकने का तरीका

author-image
Bansal news

बारिश का मौसम अपने साथ सुकून और ठंडक तो लाता है, लेकिन साथ ही लाता है कई स्वास्थ्य समस्याएं भी… जिनमें सबसे आम है – फंगल इन्फेक्शन। स्टडी में सामने आया है कि मानसून के दौरान फंगल इंफेक्शन के मामले कई गुना बढ़ जाते हैं। खासकर स्किन पर — जैसे जांघों के बीच, कांखों में, गर्दन और पैरों की उंगलियों के बीच.... दरअसल, इस मौसम में वातावरण में नमी और शरीर में पसीना ज्यादा होता है... इससे त्वचा गीली रहती है, जो फंगस के लिए बन जाती है परफेक्ट जगह।" जिन लोगों को ज्यादा पसीना आता है, जो तंग या सिंथेटिक कपड़े पहनते हैं, या जो लंबे समय तक गीले कपड़ों में रहते हैं — उनमें फंगल इन्फेक्शन का खतरा और बढ़ जाता है। अगर खुजली, जलन या लाल धब्बे लगातार बढ़ रहे हों, तो खुद से इलाज न करें। स्किन स्पेशलिस्ट से सलाह लें और सही दवा का इस्तेमाल करें। बचाव ही सबसे बेहतर उपाय है।

Advertisment

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें