/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/XbOaD43c-nkjoj-43.webp)
Kide Bhagane Ka Gharelu Upay: बारिश का मौसम जहां हरियाली और ठंडक लेकर आता है, वहीं यह मौसम कीट-पतंगों और मच्छरों की परेशानी भी साथ लाता है। नमी बढ़ने के कारण कीड़े-मकौड़ों का प्रजनन तेज हो जाता है और शाम ढलते ही घर की लाइटों के आसपास झुंड के झुंड उड़ते नज़र आते हैं। कई बार ये छोटे-छोटे कीड़े आंख, नाक और कान में भी चले जाते हैं, जिससे बहुत परेशानी होती है।
गांवों में दादी-नानी ऐसे मौकों पर कुछ पारंपरिक घरेलू नुस्खे अपनाती थीं, जिनसे कीड़े-मकौड़े पल भर में भाग जाते थे। ये उपाय न केवल आसान हैं बल्कि बिना किसी केमिकल के पूरी तरह सुरक्षित भी हैं। आइए जानते हैं वो कारगर नुस्खे
1. नीम का धुआं – कीड़ों का सबसे बड़ा दुश्मन
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MixCollage-21-Sep-2024-05-57-PM-94-300x225.webp)
- नीम को आयुर्वेद में औषधीय पौधा माना गया है। इसके पत्तों का धुआं कीड़े भगाने के लिए आज भी सबसे कारगर तरीका है।
- ग्रामीण क्षेत्रों में लोग सूखी नीम की पत्तियां जलाकर उसका धुआं घर और आंगन में फैलाते हैं।
- धुआं होते ही मच्छर, पतंगे और दूसरे कीड़े तुरंत भाग जाते हैं।
- इसे खासकर शाम के समय अपनाना सबसे असरदार रहता है।
2. कपूर – मच्छरों और पतंगों से छुटकारे का आसान उपाय
[caption id="attachment_895010" align="alignnone" width="768"]
कपूर – मच्छरों[/caption]
- कपूर (Camphor) का इस्तेमाल घर में नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के अलावा कीड़ों को भगाने में भी होता है।
- कपूर को जलाकर कमरे में रखें, इसकी खुशबू से कीड़े नजदीक नहीं आते।
- चाहें तो कपूर को पानी में घोलकर कटोरी में रख दें, इससे भी असर दिखेगा।
- यह तरीका खासकर मच्छरों को दूर करने में बेहद उपयोगी है।
3. पीली रोशनी – सफेद लाइट से बेहतर विकल्प
[caption id="attachment_895011" align="alignnone" width="781"]
पीली रोशनी[/caption]
- वैज्ञानिक रूप से देखा जाए तो कीड़े तेज और सफेद रोशनी की ओर ज्यादा आकर्षित होते हैं।
- पुराने समय में ग्रामीण लोग लालटेन और पीली रोशनी वाले बल्बों का इस्तेमाल करते थे।
- पीली रोशनी से कीड़े घर में नहीं आते और परिवार आराम से बैठ सकता है।
- आज भी आप घर की गैलरी या आंगन में पीली LED लाइट लगाकर फर्क देख सकते हैं।
4. साफ-सफाई – कीट-पतंगों को रोकने का पहला कदम
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/house-cleaning-300x188.webp)
- बरसात में कीट-पतंगों की बढ़ोतरी का सबसे बड़ा कारण गंदगी और पानी का जमाव है।
- घर के कोनों, रसोई और बाथरूम में पानी न ठहरने दें।
- गमलों और बर्तनों में जमा पानी तुरंत हटा दें, क्योंकि यही मच्छरों की पैदाइश की जगह बनता है।
- घर को हमेशा सूखा और साफ रखें, ताकि कीड़ों के लिए जगह ही न बचे।
मानसून में कीट-पतंगों से छुटकारा पाने के लिए दादी-नानी के नुस्खे आज भी उतने ही कारगर हैं। नीम का धुआं, कपूर, पीली रोशनी और साफ-सफाई जैसे छोटे-छोटे उपाय अपनाकर आप घर को पूरी तरह सुरक्षित रख सकते हैं। ये उपाय न केवल सस्ते और आसान हैं बल्कि किसी भी तरह के साइड इफेक्ट से भी मुक्त हैं।
ये भी पढ़ें : Ayushmann Khurrana Birthday: संघर्ष से स्टारडम पाने तक कैसा रहा आयुष्मान का सफर, देखें वीडियो
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें