Advertisment

Sugarcane farming: मॉनसून के दौरान न करें ये लापरवाही, गन्ने की फसल को होगा नुकसान, पैदावार में 50% तक हो सकती है गिरावट

Sugarcane farming: उत्तर भारत में मॉनसून का जुलाई महीना गन्ने (Monsoon sugarcane care) की फसल के लिए निर्णायक होता है। इस दौरान गन्ने की बढ़वार सबसे तेज़ होती है, लेकिन साथ ही यह समय फसल (Sugarcane farming)

author-image
anurag dubey
Sugarcane farming: मॉनसून के दौरान न करें ये लापरवाही, गन्ने की फसल को होगा नुकसान, पैदावार में 50% तक हो सकती है गिरावट

हाइलाइट्स

  • मानसून में गन्ने को हो सकता है खतरा
  • गन्ने की उपज में 50% तक की गिरावट आ सकती
  • गन्ने के पौधों की जड़ों को सहारा देने के लिए मिट्टी चढ़ाना अनिवार्य
Advertisment

Monsoon Sugarcane farming: उत्तर भारत में मॉनसून का जुलाई महीना गन्ने (Monsoon sugarcane care) की फसल के लिए निर्णायक होता है। इस दौरान गन्ने की बढ़वार सबसे तेज़ होती है, लेकिन साथ ही यह समय फसल (Sugarcane farming) के लिए कीटों, बीमारियों और गिरने की घटनाओं का खतरा भी बढ़ाता है। कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार, यदि इस दौरान आवश्यक कार्य न किए जाएं, तो गन्ने की उपज में 50% तक की गिरावट आ सकती है और गन्ने की (Sugarcane crop improvement) फसल को भारी नुकसान हो सकता है साथ ही पैदावार में भी भारी गिरावट देखने को मिलेगी। 

जुलाई में क्या करें ज़रूरी काम 

जुलाई में गन्ने के पौधों की जड़ों को सहारा देने के लिए मिट्टी चढ़ाना अनिवार्य है। इससे यह होगा कि पौधे मजबूत रहेंगे और गिरने से बचेंगे। मॉनसून में गन्ना 4.9 इंच प्रति सप्ताह बढ़ता है। सफेद धब्बे, पत्तियों का सड़ना और बौना गन्ना (Sugarcane planting techniques) बचाव के लिए कॉपर ऑक्सीक्लोराइड या बावस्टीन का छिड़काव करें। अगर अगोले सूखते हैं तो संक्रमित पौधों को हटाकर थियोफिनेट मेथिल या टिबूकोनाजोल का छिड़काव करें। पत्तियां काली पड़ती हैं, इमिडाक्लोप्रीड और नुवान का छिड़काव करें। ट्राइकोकार्ड का प्रयोग करें; ये कीटों के अंडों को खत्म करते हैं।

यह भी पढ़ें: UP School Action: यूपी में शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, अब डायरेक्ट स्कूलों की जांच होगी, 10 जुलाई तक सघन जांच के आदेश

Advertisment

गन्ने की फसल में कीटों का प्रकोप 

गन्ने की फसल में इस समय (Sugarcane crop management) मिलीबग, चोटी बेधक, जड़ बेधक और तना बेधक जैसे कीटों का प्रकोप हो सकता है, जिससे फसल की उत्पादकता और गुणवत्ता प्रभावित हो सकती है। इन कीटों के प्रकोप से बचाव और नियंत्रण के लिए कुछ महत्वपूर्ण उपाय अपनाए जा सकते हैं। मिली बग कीट गन्ने की फसल के लिए एक बड़ा खतरा है, जिससे पौधों की पत्तियां काली दिखाई देने लगती हैं और फसल की बढ़वार प्रभावित होती है। इसके नियंत्रण के लिए प्रभावित (Sugarcane cultivation) पौधों की पत्तियों को निकालकर नष्ट कर दें। एक एकड़ खेत के लिए इमिडाक्लाप्रिड 250 मिलीलीटर और ड्राईक्लोरोवास (नुवान) 100 मिलीलीटर का 250 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें।

बेधक कीटों का नियंत्रण

चोटी बेधक, जड़ बेधक और तना बेधक गन्ने की फसल के लिए खतरनाक कीट हैं, जो फसल को भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं। इनकी रोकथाम के लिए  ट्राइकोकार्ड का उपयोग करें, जिसमें परजीवी कीट ट्राइकोग्रामा के अंडे होते हैं, इन कार्डों को चार-चार टुकड़ों में काटकर खेत में गन्ने की निचली पत्तियों पर बांध दें। ट्राइकोग्रामा कीट गन्ने के दुश्मन कीटों के अंडों को खा जाते हैं, जिससे उनकी संख्या नहीं बढ़ती है।

UP 22 PCS officer Promotion: UP में 22 PCS अफ़सरों का आईएएस काडर में प्रमोशन, नियुक्ति विभाग ने जारी किया आदेश

Advertisment

UP 22 PCS officer Promotion: उत्तर प्रदेश के 22 pcs अफसरों का आईएएस काडर में प्रमोशन कर दिया गया है, इसको लेकर उत्तर प्रदेश के नियुक्ति विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रोन्नत पाए अफसरों का जल्द बैच अलॉटमेंट होगा और बैच अलॉटमेंट का नोटिफ़िकेशन जारी किया जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Sugarcane pest control Sugarcane crop care Sugarcane plant growth stages Sugarcane farming guide Best practices for sugarcane farming Sugarcane growth in monsoon Sugarcane diseases and control How to increase sugarcane production Sugarcane cultivation How to grow sugarcane Sugarcane farming in India Sugarcane yield improvement Sugarcane crop management Sugarcane planting techniques rainfall required for sugarcane in cm annual rainfall required for sugarcane class 10 sugarcane temperature sugarcane soil type why does the cultivation of sugarcane require cheap labour
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें