/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/aDdacAuJ-nkjoj-69.webp)
बारिश का मौसम सिर्फ ठंडक और हरियाली ही नहीं लाता, बल्कि कुछ खतरनाक मेहमानों को भी आमंत्रित कर देता है जैसे कि सांप और बिच्छू। बारिश के दौरान जब इनके प्राकृतिक ठिकाने पानी से भर जाते हैं, तो ये सुरक्षित जगह की तलाश में घरों की ओर रुख कर लेते हैं। लेकिन घबराने की बजाय ज़रूरत है समझदारी दिखाने की।
सांप दिखे तो सबसे पहले क्या करें?
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/सांप-दिखे-तो-सबसे-पहले-क्या-करें-300x169.avif)
स्नेक कैप्चर एक्सपर्ट बबलू सिंह बताते हैं कि सांप या बिच्छू अगर घर में घुस आएं तो सबसे पहली चीज़ है शांति बनाए रखें। न शोर करें, न भगाने की कोशिश करें। ऐसे जीव आमतौर पर खुद ही बाहर निकल जाते हैं। यदि संभव हो तो नजदीकी रेस्क्यू टीम को तुरंत सूचना दें।
घर में न आएं सांप, रखें ये सावधानियां
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/2023056-snake-awas-300x225.avif)
- घर के आसपास पानी जमा न होने दें
- नालियों की सफाई रखें
- दीवारों की दरारें भरवाएं
- लकड़ी, ईंट या कबाड़ का ढेर न लगाएं
- बाथरूम, स्टोर रूम जैसे स्थानों में हमेशा रोशनी रखें
- अंधेरे में बिना टॉर्च के न जाएं
घरेलू नुस्खे जो करेंगे जहरीले जीवों को दूर
- नींबू-लहसुन का छिड़काव: पानी में मिलाकर घर के कोनों में छिड़कें
- सरसों का तेल व कपूर: सांपों को गंध से नफ़रत है
- गेंदे का पौधा: इसकी खुशबू सांपों को पसंद नहीं आती
ये भी पढ़ें : Blanket Smell Removing Tips: बारिश में रजाई-कंबल से आ रही है बदबू? बिना धूप के ऐसे करें सीलन की दुर्गंध का सफाया
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें