/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/DEE3-62.jpg)
Monsoon Skin Care Tips: मानसून का सीजन जहां पर चल रहा है वहीं पर इस मौसम में हर कोई भीगने से अपनी त्वचा का ख्याल नहीं रख पाते है। इस मौसम में अगर ऑयली स्किन हो गई है और चिपचिपी है तो इसे तरोताजा बनाएं रखना जरूरी होता है। बारिश की नमी से स्किन पर प्रभाव ना पड़े इसके लिए आप नेचुरल तरीकों से त्वजा को तरोताजा रख सकते है। आइए जानते है कैसे,
कौन सी चीजों से स्किन रहेगी तरोताजा
आपको बताते चलें, बारिश के मौसम में स्किन को खुशनुमा बनाए रखने के लिए आप दैनिक जीवन की नेचुरल चीजों का इस्तेमाल कर सकते है। आइए जानते है।
1- मिंट जूस-
बारिश के मौसम में चेहरे पर नमी के ज्यादा होने से चेहरे पर चिपचिपापन नजर आता है। इसके साथ ही चेहरे पर ऑयल ज्यादा होने से बचने के लिए घरेलू नुस्खे अपना सकते है। आप स्किन के लिए मिंट जूस का इस्तेमाल कर सकते हैं. मिंट के पेस्ट में दही, मुल्तानी मिट्टी और शहद मिलाएं. पुदीने का ये पेस्ट आपकी स्किन को हाइड्रेटेड रखेगा।
[caption id="" align="alignnone" width="626"]
Freepik[/caption]
2- नीम सदाबहार-
चेहरे की रंगत को बनाए रखने के लिए आप सबसे नेचुरल चीजों में नीम का प्रयोग कर सकते है। नीम का पैक तैयार करने के लिए आपको मुल्तानी मिट्टी और नीम की जरूरत होगी. नीम के पेस्ट में थोड़ा सा मुल्तानी मिट्टी मिलाएं. इसमें थोड़ा सा गुलाब जल मिलाएं. इन सारी चीजों को मिलाकर स्किन पर सूखने तक लग रहने दें. अब इसे सादे पानी से स्किन से हटा दें।
[caption id="" align="alignnone" width="626"]
Freepik[/caption]
3- खीरा -
चेहरे पर ज्यादा ऑयल नजर आता है तो खीरे का प्रयोग कर सकते है। इसमें कूलिंग गुण होते है जिसका प्रयोग करने से आपकी स्किन रिलैक्स महसूस करती है. आप खीरे के पेस्ट को भी 15 मिनट के लिए स्किन पर लगा सकते हैं. इसके बाद ठंडे पानी से स्किन को क्लीन कर लें. खीरा आपकी स्किन की चिपचिपाहट को दूर करता है।
[caption id="" align="alignnone" width="626"]
Freepik[/caption]
4-ओट्स -
आपको बताते चलें, स्किन के लिए ओट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए एक कटोरी में गुलाब जल लें. इसमें संतरे के छिलके का पाउडर, लाल दाल का पाउडर और ओट्स मिलाएं. ओट्स के मिक्सचर को स्किन पर सूखने तक लगा रहने दें. इसके बाद इसे पानी से साफ कर लें।
[caption id="" align="alignnone" width="626"]
Freepik[/caption]
पढ़ें ये भी-
Ratlam News: बोदिना इलाके के ग्रामीणों में दहशत का माहौल, घर में घुसा तेंदुआ
PM Modi Visit Chhattisgarh: पीएम मोदी की सभा के लिए जारी हुआ रूट प्लान, रायपुर दौरे का बदला समय
Vande Bharat: जल्द कम होगा वंदे भारत एक्स्प्रेस का किराया, सस्ते दामों में सफर होगा सुहाना
PM Modi Visit Chhattisgarh: पीएम मोदी की सभा के लिए जारी हुआ रूट प्लान, रायपुर दौरे का बदला समय
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें