लोकसभा में मॉनसून सत्र के दूसरे दिन भी ऑपरेशन सिंदूर पर महासंग्राम जारी है. मंगलवार को सत्र के दूसरे दिन हाल यह हुआ कि महज 2 मिनट, जबकि राज्य सभा की कार्यवाही 4 मिनट बाद ही स्थगित करनी पड़ी. दोपहर 12 बजे तक के लिए दोनों सदनों को स्थगित कर दिया गया. लोकसभा में जैसे ही प्रश्नकाल शुरू हुआ, विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया. केंद्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान, सवालों के जवाब देने के लिए खड़े हुए ही थे कि विपक्षी सांसद तख्तियों के साथ अपने आसन पर खड़े होकर विरोध करने लगे. शिवराज ने इसके बाद विपक्षी सांसदों को हाथ जोड़ते हुए कहा कि आज का दिन किसानों का है. 20 में से 12 सवाल किसानों के हैं. ऐसे में प्रश्नकाल चलने दिया जाए.