/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/parlianment.jpg)
नई दिल्ली। संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से शुरू हो सकता है। इसके बाद यह 13 अगस्त तक चल सकता है। संसदीय मामलों की कैबिनेट कमेटी (सीसीपीए) ने 19 जुलाई से 13 अगस्त के बीच मानसून सत्र रखने की सिफारिश की है। इसके लिए सरकार की तरफ से सांसदों को सत्र शुरू होने से पहले वैक्सीन की दोनों डोज लेने के लिए कहा गया है। केंद्र सरकार के लिए मौजूदा मानसून सत्र काफी चुनौती पूर्ण रह सकता है। कोरोना की दूसरी घातक लहर के बाद यह संसद की पहली बैठक होगी। ऐसे में विपक्ष सरकार के इंतजाम पर सवाल उठाते हुए हंगामा कर सकता है। इसके साथ खाद्य पदार्थों के बढ़ते दाम भी मुद्दा बन सकते हैं। विपक्ष पहले से ही कोविड की आशंकित तीसरी लहर को लेकर सरकार से कई सवाल कर रहा है। दूसरी ओर पेट्रोल-डीजल के दामों पर भी चर्चा हो सकती है।
https://twitter.com/ANI/status/1409793745478848518
संसद का मानसून सत्र आमतौर पर जुलाई के तीसरे सप्ताह में शुरू होता है और स्वतंत्रता दिवस से पहले समाप्त होता है। सूत्रों ने कहा कि सत्र के दौरान संसद परिसर के भीतर सभी कोविड संबंधित प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार सूत्रों ने बताया कि करीब एक महीने तक चलने वाले इस सत्र में करीब 20 बैठकें होने की संभावना है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें